Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के खिलाफ घर-घर जाकर अभियान चलाएंगे रामदेव

    By Edited By:
    Updated: Tue, 09 Jul 2013 08:44 PM (IST)

    पुणे। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन का एलान करने वाले योगगुरु बाबा रामदेव ने कांग्रेस पर फिर हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस और गांधी प ...और पढ़ें

    Hero Image

    पुणे। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन का एलान करने वाले योगगुरु बाबा रामदेव ने कांग्रेस पर फिर हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस और गांधी परिवार को देश को लूटने वाला बताते हुए अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे घर-घर अभियान चला कर जनता से कांग्रेस के खिलाफ मतदान का आग्रह करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा रामदेव ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार देश को लूटने में लगे हैं। राहुल गांधी को अगले चुनाव में आगे रखने की खातिर कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी को सांप्रदायिक बता कर बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, हमारे संगठन युवा भारत के कार्यकर्ता घर-घर अभियान चलाएंगे और जनता से कांग्रेस को वोट न देने का आग्रह करेंगे।

    योगगुरु ने कहा, वह मोदी का समर्थन इसलिए कर रहे हैं,क्योंकि देश के सामने तमाम मुद्दे हैं। भाजपा को समर्थन के बारे में सीधा जवाब न देते हुए कहा कि इस पर विचार किया जा सकता है बशर्ते वह हमारी मांगे अपने घोषणा पत्र में शामिल करें। योगगुरु ने उम्मीद जताई कि जदयू नेता नीतीश कुमार राजग से अलग होने के फैसले पर फिर से सोचेंगे और चुनाव बाद कुनबे में वापस आ जाएंगे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर