Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिब्बल पर फूटा केजरी'बम', वोडाफोन के साथ सौदा करने का लगाया आरोप

    By Edited By:
    Updated: Wed, 15 May 2013 02:50 PM (IST)

    यूपीए सरकार के कई आला मंत्रियों पर हमला बोलने के बाद अब आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सिब्बल ने कानून मंत्री का अतिरिक्त कार्यभार संभालते ही वोडा-हच टैक्स मामले में समझौता करने की कोशिश की। केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि सिब्बल और कंपनी के बीच 2,000 करोड़ रुपए का सौदा हुआ है। कंपनी पर सरकार का तकरीबन 10,000 करोड़ रुपए का टैक्स बकाया है।

    नई दिल्ली। यूपीए सरकार के कई आला मंत्रियों पर हमला बोलने के बाद अब आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सिब्बल ने कानून मंत्री का अतिरिक्त कार्यभार संभालते ही वोडा-हच टैक्स मामले में समझौता करने की कोशिश की। केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि सिब्बल और कंपनी के बीच 2,000 करोड़ रुपए का सौदा हुआ है। कंपनी पर सरकार का तकरीबन 10,000 करोड़ रुपए का टैक्स बकाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण का दावा है कि उनके पास सिब्बल के खिलाफ कई दस्तावेज हैं जो सिब्बल को सवालों के घेरे में ला सकते हैं। केजरीवाल के खुलासों से पहले ही लोगों ने इस मामले पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है।

    कानून मंत्रालय का इतिहास बड़ा ही काला है। पहले कानून मंत्री सलमान खुर्शीद, फिर अश्विनी कुमार और अब कपिल सिब्बल इसकी कमान संभाल रहे हैं। -सोनम कपूर

    अब क्या कानून मंत्रालय दस जनपथ से नहीं बल्कि जेल से चलेगा। - नमृता सेन

    कपिल सिब्बल को तो समझ ही नहीं आ रहा होगा कि आज केजरीवाल किस मामले का पर्दाफाश करेंगे। - कार्तिक रॉय

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner