Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहत सामग्री के लिए भटक रहे बाढ़ पीड़ित

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Thu, 18 Sep 2014 08:33 AM (IST)

    बाढ़ प्रभावित कश्मीर में राहत सामग्री के लिए लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है।

    श्रीनगर। बाढ़ प्रभावित कश्मीर में राहत सामग्री के लिए लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। बताया जाता है कि वितरण में अव्यवस्था के कारण भीषण प्राकृतिक आपदा से परेशान लोग राहत सामग्री हासिल करने के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें कहीं कुछ नहीं मिल पा रहा है। विभिन्न राहत शिविरों में अधिकारी बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री लेने के लिए नजदीकी थाने में भेज रहे हैं, लेकिन वहां उन्हें पुलिस अधिकारियों से जवाब मिलता है कि उनके पास वितरण के लिए सामग्री नहीं है। खाद्य सामग्री में सबसे अधिक चावल की मांग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाने में नहीं है खाद्य सामग्री
    श्रीनगर के पादशाही बाग निवासी गुलाम रसूल अपने इलाके के लिए खाद्यान्न वितरण की दरख्वास्त लेकर सदर थाना पहुंचे। आवेदन संबंधित इलाके के प्रभारी राहत अधिकारी के नाम से लिखा गया, जहां से उन्हें सदर थाना भेज दिया गया। थाने से बाहर आने पर रसूल ने बताया, "पुलिस अधिकारियों ने अब मुझे चावल की बोरियों के लिए बडगाम जिले के शेखपुरा जाने के लिए कहा है। हम लोगों को अब दो दिन होने को हैं लेकिन कुछ नहीं मिला।" रसूल ने दावा किया कि राहत सामग्री से भरे कई ट्रक पड़ोसी इलाकों में आ रहे हैं लेकिन पादशाही बाग इलाके में नहीं पहुंच रहे हैं।

    पुलिस के पास पहले ही बहुत काम
    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके इलाके के थानों में वितरण के लिए कोई राहत सामग्री नहीं है। उन्होंने कहा कि विभिन्न इलाकों से राहत सामग्री आ रही है, लेकिन पुलिस इसे स्थानीय समितियों के सुपुर्द कर देती है। पुलिस राहत सामग्री बांट नहीं रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास पहले से ही कई काम हैं। हम बाढ़ग्रस्त इलाकों से शव बरामद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में हम राहत सामग्री बांटने की अतिरिक्त जिम्मेदारी नहीं ले सकते।

    comedy show banner
    comedy show banner