Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली में पूर्वोत्तर के छात्र पर जानलेवा हमला

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Mon, 09 Mar 2015 10:11 AM (IST)

    दिल्ली में एक बार फिर पूर्वोत्तर के छात्र को निशाना बनाया गया है। दक्षिण दिल्ली के अमर कॉलोनी में रहने वाला अरबाजुद्दीन बीते तीन दिनों से अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी करने वाले अरबाजुद्दीन के पिता गुवाहाटी में नौकरी करते

    नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर पूर्वोत्तर के छात्र को निशाना बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण दिल्ली के अमर कॉलोनी में रहने वाला अरबाजुद्दीन बीते तीन दिनों से अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी करने वाले अरबाजुद्दीन के पिता गुवाहाटी में नौकरी करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़के की हालत देख कर ही पता चलता है कि हमलावरों ने किस बेदर्दी से अरबाजुद्दीन की पिटाई की। यह मामला 4 मार्च का है। बताया गया है कि संगम विहार में रहने वाले अरबाजुद्दीन पर उस समय हमला हुआ जव वो अपने बालकनी में कोल्ड ड्रिंक पी रहा था। आरोप है कि अरबाजुद्दीन के दो पड़ोसियों ने उस पर हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

    अरबाजुद्दीन गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं। संगम विहार में रहकर आइएएस की तैयारी करने वाले अरबाजुद्दीन के माता-पिता को दोस्तों ने फोन पर वाकये की जानकारी दी। खबर मिलते ही दोनों दिल्ली आ गए। अरबाजुद्दीन की मां के मुताबिक उसके साथ कई दिनों से बदसलूकी हो रही थी। परिवार वालों के मुताबिक अरबाजुद्दीन को साजिश के तहत मारा गया है। उस पर नस्लभेदी ताने भी कसे जा रहे थे।

    पढ़ेंः दिल्ली में पूर्वोत्तर की लड़की के साथ दुष्कर्म