Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुश्किल में विजय माल्या, पांच और मामलों में गैर-जमानती वारंट जारी

    By anand rajEdited By:
    Updated: Tue, 15 Mar 2016 10:20 PM (IST)

    शराब कारोबारी व राज्यसभा सांसद विजय माल्या की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं। चेक बाउंस मामले में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। हैदराबाद कोर्ट ने पुलिस को उन्हें 29 मार्च को कोर्ट में पेश करने को कहा है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। शराब कारोबारी व राज्यसभा सांसद विजय माल्या की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं। चेक बाउंस मामले में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। हैदराबाद कोर्ट ने पुलिस को उन्हें 29 मार्च को कोर्ट में पेश करने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः पूछताछ में शामिल नहीं हुए विजय माल्या तो रद होगा पासपोर्ट

    हैदराबाद कोर्ट ने विजय माल्या और किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व सीएफओ ए रघुनाथन के खिलाफ 50 लाख का चेक बाउंस होने के मामले में गैर-जमानती वारंट जारी किया है। आज कुल पांच मामलों में उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया।

    दरअसल चेक बाउंस के मामले में जीएमआर कंपनी ने माल्या के खिलाफ 11 केस दर्ज कराए थे। अभी तक माल्या के खिलाफ 6 मामलों में गैर जमानती वारंट जारी किया गया है, जिसमें आठ मामले 8 करोड़ चेक बाउंस मामले से जुड़े हैं।

    ये भी पढ़ेंः भारत लौटने को तैयार नहीं विजय माल्या, सभी संपत्तियां होंगी जब्त

    इधर प्रवर्तन निदेशालय ने आईडीबीआई बैंक के पूर्व सीएमडी योगेश अग्रवाल को नोटिस जारी किया है। इसी सप्ताह उनसे पूछताछ हो सकती है। योगेश अग्रवाल के अलावा बैंक के दो और अधिकारियों को नोटिस जारी की गई है। योगेश अग्रवाल और विजय माल्या के बीच कथित बातचीत के बाद ही लोन पास हुआ था।

    किंगफिशर एयरलाइंस के सीएफओ रघुनाथन ने ईडी द्वारा पूछताछ के दौरान अहम तथ्य दिए हैं, जिसके बाद ईडी ने विजय माल्या को 18 मार्च को पेश होने का नोटिस जारी किया। ईडी बैंक के दो अफसरों और माल्या के दो अधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है।

    ये भी पढ़ेंः विजय माल्या ने कहा- भारत लौटेंगे लेकिन अभी आने का ठीक समय नहीं

    किसी भी अखबार को नहीं दिया बयान

    विजय माल्या ने कहा कि न को उन्होंने कोई मेल किया था न ही किसी अखबार को किसी तरह का बयान नहीं दिया था। जिस ईमेल अकाउंट का जिक्र किया जा रहा है वो उनका नहीं है। इस सिलसिले में उन्होंने मुंबई में सायबर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। मुंबई पुलिस के एक डीसीपी ने बताया कि माल्या के कुछ प्रतिनिधियों ने एक शिकायत दर्ज करायी है जिसकी जांच की जा रही है।

    बता दें कि शराब कारोबारी व राज्यसभा सांसद विजय माल्या 17 बैंकों का करीब 9091 करोड़ रुपए कर्ज लेकर विदेश फरार हो गए हैं।