Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिगंबर कामत के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी फिर रद

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jun 2017 07:58 PM (IST)

    वकील ने अदालत को भरोसा दिलाया कि कामत अगली सुनवाई पर जरूर उपस्थित होंगे। फिलहाल अगली सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं हुई है।

    दिगंबर कामत के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी फिर रद

    पणजी, प्रेट्र। एक अदालत ने करोड़ों के लुइस बर्जर मनी लांड्रिंग मामले में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। लेकिन सत्र अदालत के जज इरशाद आगा ने कुछ ही देर बाद कामत के खिलाफ वारंट रद कर दिया। ऐसा अदालत ने कामत के वकील सुरेंद्र देसाई के लिखित आश्वासन पर किया। वकील ने अदालत को भरोसा दिलाया कि कामत अगली सुनवाई पर जरूर उपस्थित होंगे। फिलहाल अगली सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को कांग्रेस के नेतृत्व में गठबंधन सरकार का 2007-2012 तक नेतृत्व कर चुके कामत के करोड़ों के सीवरेज घोटाले की सुनवाई में न पहुंचने पर स्थानीय अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया। कामत उनके खिलाफ समन जारी होने के बावजूद पिछले दो बार यानी उत्तरी गोवा जिला अदालत और सत्र अदालत में नहीं पहुंचे थे। इस घोटाले में कामत के साथ पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ और अन्य सरकारी अधिकारियों को भी पहुंचना था। इन सभी पर अमेरिकी कंसल्टेंसी फर्म लुइस बर्जर से करोड़ों के जल और सीवरेज प्रोजेक्ट में 970.630 डॉलर से लेने का आरोप है। लुइस बर्जर की ओर से यह रिश्वत प्रोजेक्ट हासिल करने के लिए तत्कालीन गोवा सरकार के मंत्रियों और अफसरों को दी गई थी।

    जापान इंटरनेशनल कोआपरेशन एजेंसी (जिका) ने इस परियोजना के लिए 1031 करोड़ रुपये का अनुदान दिया था। जिका प्रोजेक्ट से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी और लुइस बर्जर के एक वरिष्ठ अधिकारी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

    यह भी पढें: खनन घोटाले में गोवा के पूर्व सीएम दिगंबर कामत को मिली जमानत