सरहद पर चीनी सेना की कोई असामान्य गतिविधि नहीं, लेकिन सतर्क है भारत
सुरक्षाबलों ने साफ किया है कि चीन ने सरहद पर कोई अपना जमावड़ा नहीं किया है।
नई दिल्ली (पीटीआई)। डोकलाम में चीन से जारी तनातनी के बीच सुरक्षाबलों ने साफ किया है कि चीन ने न तो सरहद पर कोई अपना जमावड़ा किया है और न ही कोई असामान्य गतिविधि है। हाल ही में तिब्बत क्षेत्र में चीन की सेना का सैन्य अभ्यास का इस विवाद से कोई लेनादेना नहीं है।
चीन के साथ भारत की 3,488 किलोमीटर की सीमा है। इस सरहद पर पिछले दो महीने से चीनी सेना की कोई असामान्य हरकत नहीं देखी गई है। भारत से लगी सीमा पर चीन के 15 से 16 डिवीजन तैनात हैं। एक डिवीजन में 12 से 15 हजार जवान होते हैं। यह तैनाती पहले से ही है।
मीडिया में जो चीन का सैन्य अभ्यास करते हुए वीडियो दिखाया जा रहा है, वह जून महीने का है। यह अभ्यास भारतीय सीमा से करीब 700 किलोमीटर दूर हुआ था। चीन 2009 से ही ऐसा अभ्यास करता आ रहा है। मीडिया में फिलहाल इसको जारी करने के पीछे भारत पर मनोवैज्ञानिक दवाब बनाना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।