आप विधायकों को बैठक में आने से किया मना
गुड़गांव में मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रशांत-योगेंद्र गुट की 'स्वराज संवाद' बैठक के बाद इस बात को और अधिक बल मिला है कि दिल्ली के 12 विधायक इस गुट के साथ हैं। ये वे विधायक हैं जो सच्चाई और ईमानदारी से काम करने की जिद के चलते
नई दिल्ली । गुड़गांव में मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रशांत-योगेंद्र गुट की 'स्वराज संवाद' बैठक के बाद इस बात को और अधिक बल मिला है कि दिल्ली के 12 विधायक इस गुट के साथ हैं। ये वे विधायक हैं जो सच्चाई और ईमानदारी से काम करने की जिद के चलते आप से जुड़े थे। इनमें से कुछ विधायकों को पार्टी में प्रवेश ही प्रशांत भूषण ने दिलाया था।
सूत्रों का कहना है कि बैठक को लेकर दिल्ली के एक दर्जन विधायकों ने प्रशांत भूषण से बात की थी। मगर भूषण ने विधायकों को शांत रह कर जनता के लिए काम करने की सलाह दी थी। उन्होंने सभी को बैठक में न आने की सलाह भी दी थी। बताया जा रहा है कि उन्होंने इन विधायकों से कहा कि आप लोगों का समर्थन ही हमारे लिए बहुत है। जनता को हम लोगों से बहुत उम्मीदें हैं और हमें इस पर खरा उतरना है। तिमारपुर से विधायक पंकज पुष्कर से भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के लिए कहा गया था, मगर वह नहीं माने। उनका कहना था कि हम खुल कर आपके साथ हैं और उन्हें किसी बात का डर नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।