Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरा कांग्रेस से कोई वास्ता नहीं : एनडी तिवारी

    By Edited By:
    Updated: Wed, 22 Jan 2014 10:27 PM (IST)

    हरदोई [जागरण संवाददाता]। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे नारायण दत्त तिवारी ने बुधवार को साफ कर दिया कि अब उनका कांग्रेस से कोई वास्ता नहीं है। वह सभी पदों से इस्तीफा दे चुके हैं। उनका मंच सपा का समर्थन कर रहा है। देश की तरक्की व एकजुटता के लिए काम करने की सीख देते उन्होंने आधुनिक युग में कंप्यूटर ज्ञान

    Hero Image

    हरदोई [जागरण संवाददाता]। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे नारायण दत्त तिवारी ने बुधवार को साफ कर दिया कि अब उनका कांग्रेस से कोई वास्ता नहीं है। वह सभी पदों से इस्तीफा दे चुके हैं। उनका मंच सपा का समर्थन कर रहा है। देश की तरक्की व एकजुटता के लिए काम करने की सीख देते उन्होंने आधुनिक युग में कंप्यूटर ज्ञान को जरूरी बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: जन्मदिन पर एनडी तिवारी ने लगाए ठुमके

    तिवारी हरदोई में विचार मंच के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने आए थे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने आजादी की लड़ाई के दौरान 1942 में महात्मा गांधी, अब्दुल कलाम आजाद के साथ जेल में बिताए दिनों व अंग्रेजों द्वारा दी गई यातनाओं को याद किया। कहा कि कस्तूरबा को भी कैद कर लिया गया था। उन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीदों को भी नमन किया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर