मेरा कांग्रेस से कोई वास्ता नहीं : एनडी तिवारी
हरदोई [जागरण संवाददाता]। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे नारायण दत्त तिवारी ने बुधवार को साफ कर दिया कि अब उनका कांग्रेस से कोई वास्ता नहीं है। वह सभी पदों से इस्तीफा दे चुके हैं। उनका मंच सपा का समर्थन कर रहा है। देश की तरक्की व एकजुटता के लिए काम करने की सीख देते उन्होंने आधुनिक युग में कंप्यूटर ज्ञान

हरदोई [जागरण संवाददाता]। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे नारायण दत्त तिवारी ने बुधवार को साफ कर दिया कि अब उनका कांग्रेस से कोई वास्ता नहीं है। वह सभी पदों से इस्तीफा दे चुके हैं। उनका मंच सपा का समर्थन कर रहा है। देश की तरक्की व एकजुटता के लिए काम करने की सीख देते उन्होंने आधुनिक युग में कंप्यूटर ज्ञान को जरूरी बताया।
पढ़ें: जन्मदिन पर एनडी तिवारी ने लगाए ठुमके
तिवारी हरदोई में विचार मंच के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने आए थे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने आजादी की लड़ाई के दौरान 1942 में महात्मा गांधी, अब्दुल कलाम आजाद के साथ जेल में बिताए दिनों व अंग्रेजों द्वारा दी गई यातनाओं को याद किया। कहा कि कस्तूरबा को भी कैद कर लिया गया था। उन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीदों को भी नमन किया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।