Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो अक्टूबर को छुट्टी नहीं, सफाई मुहिम से जुड़ेंगे सरकारी कर्मचारी

    By Edited By:
    Updated: Thu, 25 Sep 2014 08:41 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत' अभियान के तहत सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों से कहा गया है कि वे दो अक्टूबर को सफाई संकल्प में हिस्सा लेने के लिए अपने कार्यालयों में मौजूद रहें।

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत' अभियान के तहत सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों से कहा गया है कि वे दो अक्टूबर को सफाई संकल्प में हिस्सा लेने के लिए अपने कार्यालयों में मौजूद रहें।

    दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती पर केंद्रीय कार्यालयों में राष्ट्रीय अवकाश रहता है। कैबिनेट सचिव अजीत सेठ द्वारा केंद्र सरकार के सभी सचिवों को जारी किए निर्देश में कहा गया है कि दो अक्टूबर को कर्मचारियों को सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक समारोहों और कार्यक्रमों में 'स्वच्छता शपथ' दिलाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेठ ने कहा, 'प्रत्येक मंत्रालय को इस राष्ट्रीय प्रयत्न में भाग लेना चाहिए। उचित तरीके से सफाई और जागरुकता मुहिम का बीड़ा उठाया जाना चाहिए।' निर्देश में कहा गया है कि सभी सरकारी और सार्वजनिक कार्यालयों में सफाई अभियान वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री दो अक्टूबर को देश को स्वच्छ करने के उद्देश्य से एक जनांदोलन 'स्वच्छ भारत अभियान' की शुरुआत करेंगे।

    इस दिन से सरकारी कार्यालयों को अव्यवस्था, कचरा और पुरानी व अवांछित चीजों से छुटकारा दिलाने के लिए भी एक सप्ताह का अभियान शुरू किया जाएगा। मोदी ने लाल किले से 15 अगस्त को स्वच्छता अभियान शुरू करने की घोषणा की थी।

    पढ़ें : गांधी जयंती पर खुद झाड़ू लगाने निकलेंगे मोदी

    पढ़ें :