कृष-3 कॉपीराइट उल्लंघन मामले में दावा करने वाले लेखक को झटका
मुंबई। मुंबई हाई कोर्ट ने स्क्रिप्ट चोरी के आरोप में रितिक रोशन अभिनित फिल्म कृष-3 की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करने वाले लेखक को किसी प्रकार की राहत ...और पढ़ें

मुंबई। मुंबई हाई कोर्ट ने स्क्रिप्ट चोरी के आरोप में रितिक रोशन अभिनित फिल्म कृष-3 की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करने वाले लेखक को किसी प्रकार की राहत देने से गुरुवार को इन्कार कर दिया। गौरतलब है कि फिल्म एक नवंबर को पूरे देश में रिलीज हो रही है।
पढ़ें: कृष-4 भी बनाएंगे राकेश रोशन?
जस्टिस अशोक प्रदान की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि निर्माता राकेश रोशन फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने को तैयार नहीं है, इसका मुख्य कारण यह है कि फिल्म रिलीज के लिए प्रिंट को पूरे देश में वितरित किया जा चुका है। कोर्ट ने दावा करने वाले लेखक को कोई राहत देने से इन्कार करते हुए मामले की सुनवाई दीपावली के बाद करने को कहा है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के सागर जिले में रहने वाले उदय सिंह राजपूत ने मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया है कि 'कृष' के सीक्वल की स्क्रिप्ट उन्होंने कृष- 2 के नाम से लिखी थी। जिसका क्रेडिट उन्हें देने से इन्कार कर दिया गया। उदय चाहते हैं कि या तो राकेश रोशन उन्हें मुआवजे के तौर पर 2 करोड़ रुपए दें अन्यथा कोर्ट फिल्म की रिलीज पर स्टे लगा दे।
उदय इस बात से भी खफा हैं कि राकेश मीडिया में खुद को फिल्म का स्टोरी राइटर बता रहे हैं। उदय ने कॉपीराइट उल्लंघन के तहत याचिका दायर की है। राकेश रोशन निर्देशित यह फिल्म एक नवंबर को रिलीज हो रही है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।