Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र से हटे तो सभी 42 सांसदों को देना होगा इस्तीफा: उद्वव

    By Edited By:
    Updated: Tue, 30 Sep 2014 02:16 PM (IST)

    शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने केंद्र में एनडीए से बाहर आने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया है।

    मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने केंद्र में एनडीए से बाहर आने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए से बाहर आते हैं तो महाराष्ट्र के सभी 42 शिवसेना सांसदों को इस्तीफा देना होगा, क्योंकि उन्हें एनडीए उम्मीदवार के रूप में चुना गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्धव ने कहा, एनडीए से अलग होने का अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है। बहरहाल, शिवसेना प्रमुख साफ कर चुके हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से लौटते ही शिवसेना के अनंत गीते मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।

    राज ठाकरे ने छोड़ा था शिगुफा

    इससे पहले उद्धव के चचेरे भाई तथा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने एक चुनावी सभा में शिवसेना प्रमुख की आलोचना करते हुए कहा था कि भाजपा से अलग होने के बावजूद शिवसेना सत्ता के लिए दिल्ली में भाजपा से चिपकी है। उद्धव का यह बयान उसके बाद आया है।

    राज ठाकरे ने कहा कि शिवसेना के अपमान के विरोध में उद्धव को तत्काल ही अनंत गीते से इस्तीफा देने को कहना चाहिए था। राज्य में 25 साल पुराने गठबंधन तोड़ने के लिए भाजपा की भी आलोचना करते हुए राज ने कहा था कि यदि शिवसेना के पितृपुरुष बालासाहेब ठाकरे जीवित होते तो एक महीना पहले ही गठबंधन तोड़ देते।