Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस कायर, राहुल दिखावटी : नीतीश

    By Edited By:
    Updated: Tue, 28 Jan 2014 10:40 PM (IST)

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस कायर है और राहुल गांधी दिखावटी। राहुल ने बस दिखावे के लिए उस अध्यादेश को फाड़ा, जिससे दागी जनप्रतिनिधियों को बड़ी राहत मिलने वाली थी। असलियत में राहुल या कांग्रेस को दागियों से परहेज नहीं है। इसका प्रमाण राजद और कांग्रेस की दोस्ती है।

    Hero Image

    पटना [जागरण ब्यूरो]। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस कायर है और राहुल गांधी दिखावटी। राहुल ने बस दिखावे के लिए उस अध्यादेश को फाड़ा, जिससे दागी जनप्रतिनिधियों को बड़ी राहत मिलने वाली थी। असलियत में राहुल या कांग्रेस को दागियों से परहेज नहीं है। इसका प्रमाण राजद और कांग्रेस की दोस्ती है। हालांकि इस दौरान नीतीश ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का नाम नहीं लिया। उनके निशाने पर भाजपा भी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा परिसर में मंगलवार को नीतीश कुमार ने कहा कि हमने भाजपा के पुरजोर विरोध के बावजूद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की किशनगंज शाखा के लिए जमीन दी, लेकिन हमें ही शिलान्यास समारोह का आमंत्रण नहीं दिया गया। आमंत्रण मसले से जुड़े सवाल के जवाब में नीतीश ने कहा कि यह केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच का मामला है। ये (कांग्रेसी) कितने कायर लोग हैं, पता नहीं क्या दिखाना चाहते हैं, क्यों डर गए हैं? शायद उन्हें किसी प्रकार का डर होगा तभी मुझे नहीं बुलाया है। जबकि राज्य सरकार के सुझाव पर ही इसे किशनगंज में स्थापित किया जा रहा है।

    पढ़ें : लालू से हाथ मिलाने को तैयार कांग्रेस

    यह पूछे जाने पर कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि किसी व्यक्ति से नहीं, पार्टी एवं उसके सिद्धांत से समझौता कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद, दोनों का मन मिलता है। संप्रग का ट्रैक रिकॉर्ड जनता के सामने है। महत्वपूर्ण यह है कि ये करते क्या हैं?

    दागी सांसदों के बचाव के लिए बने विधेयक को राहुल गांधी द्वारा फाड़ देने को नीतीश ने दिखावा बताया। उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे के आंदोलन से साफ जाहिर है कि जनता का मूड क्या है?

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर