मोदी के रोम-रोम से टपकता अहंकार : नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है। बुधवार को नीतीश ने कहा कि मोदी के रोम-रोम से अहंकार टपकता है। गौरतलब है कि सोमवार को पूर्णिया (बिहार) में आयोजित रैली में मोदी ने नीतीश की ओर इशारा करते हुए कहा था कि उनका अहंकार हिमालय के बराबर ऊंचा है। संवाददाताओं से बातचीत में नीतीश ने कहा कि वह गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं लेकिन स्वाभिमानी हैं। बात करने के अंदाज और ह
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है। बुधवार को नीतीश ने कहा कि मोदी के रोम-रोम से अहंकार टपकता है।
गौरतलब है कि सोमवार को पूर्णिया (बिहार) में आयोजित रैली में मोदी ने नीतीश की ओर इशारा करते हुए कहा था कि उनका अहंकार हिमालय के बराबर ऊंचा है। संवाददाताओं से बातचीत में नीतीश ने कहा कि वह गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं लेकिन स्वाभिमानी हैं। बात करने के अंदाज और हाव-भाव से स्पष्ट पता चलता है कि कौन अहंकारी है। उन्होंने कहा कि हम सभी हिमालय पर्वत के प्रति आदर भाव रखते हैं। इसके जरिये अहंकार को नहीं मापा जा सकता है।
पढ़ें : मनसे से रिश्तों पर नीतीश ने मोदी को घेरा
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी ने सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के हवाले से बिहार और गुजरात के मुस्लिमों की आर्थिक-सामाजिक स्थिति की तुलना की है जो कि वर्ष 2001 की जनगणना पर आधारित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।