Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश कुमार ने GST पर केंद्र सरकार का किया समर्थन, कांग्रेस पर बढ़ा दबाव

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jul 2016 09:03 AM (IST)

    जीएसटी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को अहम कामयाबी मिलती नजर आ रही है। बिहार के सीएम ने केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर समर्थन देने का फैसला किया है।

    नई दिल्ली। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जीएसटी पर केंद्र सरकार को समर्थन देने का भरोेसा दिया है। उन्होंने कहा कि ये बिल राज्यों की बेहतरी के लिए बेहतर कदम है। नीतीश के इस बयान के बाद उनके सहयोगी कांग्रेस पर दबाव बढ़ गया है। कांग्रेस का कहना है कि सैद्धांतिक तौर पर वो बिल के विरोध में नहीं है, उनकी मांग है कि बिल में सरकार कुछ संशोधन करे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को वित्त मंत्री से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि राजनीतिक विरोध के बाद भी अगर कोई कदम देश और राज्यों की भलाई के लिए उठाए जा रहें है तो उस पर विरोध उचित नहीं है। नीतीश के इस बयान के बाद केंद्र सरकार जीएसटी बिल को इस सेशन में पारित कराने की उम्मीद जता रही है। इससे पहले गैर एनडीए दलों में तृणमूल कांग्रेस, बीजू जनता दल और समाजवादी पार्टी ने अपने रुख को पहले ही साफ कर दिया है।

    पर्दे के पीछे भी जीएसटी को लेकर कसरत तेज

    राज्यसभा में बहुमत की कमी का सामना कर रही सरकार के लिए ये किसी संजीवनी से कम नहीं है। बताया जा रहा है कि सरकार अब कांग्रेस के 18 फीसद टैक्स पर गंभीरता से विचार कर रही है। लेकिन कांग्रेस में भी कई धड़े ऐसे हैं जिनका इस टैक्स रेट पर मतभेद हैं। जानकारों का कहना है कि अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को लेना है।