Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शत्रुघ्न सिन्हा और नीतीश कुमार अच्छे अभिनेता हैं: सीपी ठाकुर

    By Edited By:
    Updated: Wed, 31 Jul 2013 02:41 PM (IST)

    'शॉटगन' पर कार्रवाई हो सकती है। बिहार ाजपा नेता नेता सीपी ठाकुर ने कहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा का बयान पार्टी के लिए ठीक नहीं है। इन पर कार्रवाई होगी। इ ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। 'शॉटगन' पर कार्रवाई हो सकती है। बिहार भाजपा नेता नेता सीपी ठाकुर ने कहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा का बयान पार्टी के लिए ठीक नहीं है। इन पर कार्रवाई होगी। इतना ही नहीं सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर भी तंज कसते हुए कहा कि दोनों अच्छे अभिनेता हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सच कहना गर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं'

    आम चुनाव 2014 के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा चुनाव प्रचार का मुखिया बनाए जाने का विरोध प्रतिदिन पार्टी झेल रही है। वरिष्ठ भाजपा नेता पार्टी के विरोधियों की तरफदारी कर नित नए विवाद पैदा कर रहे हैं। मंगलवार को वरिष्ठ भाजपा नेता व सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर नीतीश की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि 'यकीनन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण मौजूद हैं। आपको बता दें कि बिहारी बाबू पहले भी नरेंद्र मोदी की जगह लाल कृष्ण आडवाणी को बेहतर विकल्प बता चुके हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर