Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआइए तलाशेगी आतंकी नावेद की जड़ें

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Thu, 06 Aug 2015 03:44 AM (IST)

    ऊधमपुर में जिंदा पकड़े आतंकी मोहम्मद नावेद याकूब उर्फ कासिम की जड़ें तलाशने और इस मामले में पाकिस्तान के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने के लिए जल्द ही उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) को सौंपा जा सकता है। मुंबई में 26/11 के पकड़े गए हमलावर अजमल कसाब के बाद दूसरा जिंदा

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। ऊधमपुर में जिंदा पकड़े आतंकी मोहम्मद नावेद याकूब उर्फ कासिम की जड़ें तलाशने और इस मामले में पाकिस्तान के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने के लिए जल्द ही उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) को सौंपा जा सकता है। मुंबई में 26/11 के पकड़े गए हमलावर अजमल कसाब के बाद दूसरा जिंदा पाकिस्तानी आतंकी पकड़ में आने से यह मामला बहुत हाई प्रोफाइल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीर्ष सरकारी सूत्रों के मुताबिक ऊधमपुर में पकड़ा गया आतंकी मोहम्मद नावेद याकूब उर्फ कासिम खान उर्फ उस्मान पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए बहुत अहम है। इसलिए जल्द ही एनआइए इससे पूछताछ कर दूसरे मामलों के बारे में भी जानकारी हासिल करने की कोशिश करेगा। पाकिस्तान में मिलने वाले प्रशिक्षण और घुसपैठ की तैयारियों के बारे में भी उसे सुबूत के तौर पर उपयोग किया जाएगा। इसकी अहमियत को देखते हुए एनआइए को अभी से इस पर नजर रखने को कह दिया गया है।

    दो माह पहले दी थी चेतावनी

    गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि ऊधमपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग को आतंकी अपना निशाना बना सकते हैं, इस बारे में केंद्र ने दो महीने पहले ही जम्मू-कश्मीर को सतर्क किया था। इसके बाद भी कई मौकों पर यहां मुस्तैदी बढ़ाने के बारे में कहा गया था। हालांकि 12 दिन पहले हुई इस घुसपैठ के बारे में यह कोई पक्की खुफिया सूचना नहीं दे सका।

    देश भर में हाई अलर्ट

    जम्मू-कश्मीर में आतंकी के जिंदा पकड़े जाने के बाद देश भर में सुरक्षा व्यवस्था और मुस्तैद कर दी गई है। 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पहले से ही राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में हाई अलर्ट है। अब गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को स्वतंत्रता दिवस तक विशेष तौर पर सतर्क रहने का निर्देश दिया है।

    अमरनाथ यात्रा को नहीं खतरा

    ऊधमपुर में पकड़े गए आतंकी के हवाले से पहले बताया गया था कि उसका मकसद अमरनाथ यात्रियों पर हमला करना था। मगर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ किया कि इस हमले को अमरनाथ यात्रा से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने इस घटना के तुरंत बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक डीके पाठक से बात भी की। उन्होंने बताया है कि बीएसएफ और सीआरपीएफ ने जम्मू क्षेत्र में गंभीर आपरेशन शुरू कर दिया है। इससे पहले इसी हफ्ते सेना ने भी अपनी उत्तरी और पश्चिमी कमान को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट कर दिया है।

    उधमपुर में पकड़े गए पाक आतंकी का कबूलनामा, देखें वीडियो

    जानें, कैसे पकड़ा गया पाकिस्तानी आतंकी उस्मान