Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाकिर नाइक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी में एनआईए

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 21 Nov 2016 06:07 AM (IST)

    अगर जाकिर नाइक एनआईए के नोटिस को दरकिनार करता है तो उसके खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया जा सकता है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। विवादास्पद इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक के खिलाफ अपना कदम बढ़ाते हुए एनआईए बड़ी कर्रवाई कर सकती है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की योजना जल्द ही जाकिर नाइक को समन भेजने की है। अगर वे एनआईए के नोटिस को दरकिनार करता है तो उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अंग्रेजी अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अगर जाकिर नाइक वापस नहीं लौटता है तो उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जा सकता है और इंटरपोल से उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कराया जाएगा। इसका मतलब ये हुआ कि फिलहाल ये माना जा रहा है कि जाकिर नाइक सऊदी अरब में है।लेकिन, रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद सऊदी अरब अथॉरिटी को मजबूर होना पड़ेगा जाकिर नाइक को भारत के हाथों सौंपने के लिए।

    एनआईए उन अलग-अलग मामलों की भी पड़ताल करना चाहती है जिसमें यह आरोप है कि पचास लोग जाकिर नाइक का उपदेश सुनकर हिंसक चरमपंथी बने।

    फिलहाल, एनआईए जाकिर नाइक के आवास और उसकी कंपनियों के परिसरों जैसे हार्मोनी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (जो पीस टीवी के लिए कंटेट बनाता है) पर छापे मारने के बाद विभिन्न देशों से उसकी संस्था को मिल रहे फंड की जांच कर रही है।

    पढ़ें- जाकिर नाइक के खिलाफ केस दर्ज, NIA ने 10 ठिकानों पर की छापेमारी