Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी नावेद से पूछताछ करने जम्मू पहुंचे एनआईए प्रमुख शरद

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Wed, 12 Aug 2015 11:42 AM (IST)

    उधमपुर आतंकी हमले के पीछे रची गई साजिश से पर्दा उठाने के लिए एनआईए प्रमुख शरद कुमार जम्मू पहुंच गए हैं। वे आरएसपुरा सेक्टर के ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेंटर में नावेद से पूछताछ कर रहे हैं। गौरतलब है कि जम्मू में एनआईए के विशेष अदालत ने नवेद की 14 दिनों की

    Hero Image

    नई दिल्ली। उधमपुर आतंकी हमले के पीछे रची गई साजिश से पर्दा उठाने के लिए एनआईए प्रमुख शरद कुमार जम्मू पहुंच गए हैं। वे आरएसपुरा सेक्टर के ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेंटर में नावेद से पूछताछ कर रहे हैं। गौरतलब है कि जम्मू में एनआईए के विशेष अदालत ने नवेद की 14 दिनों की कस्टडी एनआईए को दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधमपुर हमले में पकड़ा गया पाकिस्तानी आतंकी नावेद अब 14 दिन तक एनआईए की हिरासत में रहेगा। कल नावेद को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया था। एनआईए कोर्ट ने आतंकी नावेद को एनआईए के हवाले कर दिया था।

    इससे पहले हुई पूछताछ में आतंकी नावेद ने कबूला है कि उसने लश्कर-ए-तोएबा के पास आतंकवाद का प्रशिक्षण लिया। माना जा रहा है कि 14 दिन की पुलिस रिमांड में आतंकी नावेद कई और राज से पर्दा उठा सकता है।

    नावेद से ऐसे सबूत हासिल करने की कोशिश की जाएगी जिसे पाकिस्तान को दिखाया जा सके। नावेद का दावा है कि वह पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहने वाला है। इस बीच, नावेद को पूछताछ के लिए कश्मीर लाया गया है। सूत्रों के अनुसार, जांच अधिकारी उन सभी जगहों पर उसे ले गए हैं, जिनके बारे में नावेद ने जम्मू में पूछताछ के दौरान बताया था।

    गौर हो कि पाक आतंकी नावेद ने नोमान नाम के एक अन्य आतंकवादी के साथ मिलकर बीएसएफ के काफिले पर हाल में हमला बोला था, जिसमें दो कांस्टेबल शहीद हो गए थे। बीएसएफ जवानों की जवाबी कार्रवाई में नोमान मारा गया था।