Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएस के वीडियो में दिखे भारतीय युवकों की पहचान में जुटा एनआइए

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 24 May 2016 11:12 PM (IST)

    देश में अातंकी हमले की धमकी देने वाले युवकों की पहचान के लिए एनअाईए ने एटीएस से संपर्क कर रही है।

    नई दिल्ली, प्रेट्र। आइएस के वीडियो में दिखे भारतीय युवकों की पहचान में एनआइए जुट गया है। दिल्ली महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) से संपर्क साधा गया है। वीडियो में दिखे युवकों ने देश में आतंकवादी हमले की धमकी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय मुजाहिदीन आतंकी समूह के संस्थापकों में से एक अब्दुल वाहिद सिद्दिबापा से भी एनआइए पूछताछ कर सकती है। वाहिद को शुक्रवार को हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के समय खाड़ी देश से वह विमान से पहुंचा था।

    पढ़ेंः सीरिया में आइएस की ओर से लड़ रहे भारतीय लड़ाके

    उत्तर कर्नाटक के भटकल का रहने वाला वाहिद और आइएम प्रमुख रियाज अहमद शाहभंडारी उर्फ रियाज भटकल प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन को वित्त मुहैया कराने वाले हो सकते हैं। एनआइए में सूत्रों ने कहा कि वह आइएम काडरों के बारे में बहुत कुछ जानकारी दे सकता है।

    कर्नाटक में पैदा हुए रियाज भटकल को नेता मानने से इन्कार करते हुए आइएम के कई सदस्य 2014 से आइएस में हैं।

    पढ़ेंः IS के वीडियो में दिखे आजमगढ़ के 2 आतंकी, UP पुलिस ने की पहचान

    comedy show banner