विदेशी महिलाओं से बदसलूकी में सोमनाथ की मुश्किलें बढ़ी
जनवरी में दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन इलाके में युगांडा की महिलाओं के घर आधी रात तत्कालीन कानून मंत्री सोमनाथ भारती द्वारा की गई छापेमारी मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने दिल्ली पुलिस को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पुलिस इस मामले में अदालत के आदेश पर सोमनाथ भारती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है।
नई दिल्ली। जनवरी में दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन इलाके में युगांडा की महिलाओं के घर आधी रात तत्कालीन कानून मंत्री सोमनाथ भारती द्वारा की गई छापेमारी मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने दिल्ली पुलिस को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पुलिस इस मामले में अदालत के आदेश पर सोमनाथ भारती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है।
सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद पूनावाला की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर एनएचआरसी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि युगांडा की महिलाओं के घर छापेमारी मामले में पुलिस आठ हफ्ते के भीतर उचित कार्रवाई करे और एनएचआरसी को इस संबंध में अवगत कराए। गौरतलब है कि इस साल 15 जनवरी को खिड़की एक्सटेंशन इलाके में ड्रग्स आपूर्ति और वैश्यावृत्ति की शिकायत मिलने पर तत्कालीन कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने स्थानीय लोगों के साथ युगांडा की महिलाओं के घर छापा मारा था। मौके पर पहुंची पुलिस की मंत्री से नोंक-झोक भी हुई। इस मसले को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ धरना भी दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।