Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले 48 घंटे चेन्नई के लिए बेहद अहम, भारी बारिश का है पूर्वानुमान

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 03 Dec 2015 06:07 PM (IST)

    बारिश के चलते पिछले सौ सालों का रिकॉर्ड टूटने के बाद चेन्नई और उसके आसपास के इलाकों की स्थित बदतर हो चुकी है। सरकार और प्रशासन की तरफ से लगातार राहत और बचाव का काम जोर-शोर से चल रहा है।

    नई दिल्ली। बारिश के चलते पिछले सौ सालों का रिकॉर्ड टूटने के बाद चेन्नई और उसके आसपास के इलाकों की स्थित बदतर हो चुकी है। सरकार और प्रशासन की तरफ से लगातार राहत और बचाव का काम जोर-शोर से चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 48 घंटे का समय चेन्नई के लिए बेहद अहम रहनेवाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के डीजी एलएस राठौड़ के मुताबिक, चेन्नई के पास कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। ऐसी स्थिति में अगले 48 घंटा का समय महत्वपूर्ण रहेगा।

    मौसम विभाग के अनुसार, पुडुच्चेरी में भारी बारिश की आशंका है। जबकि, कडुलूर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

    उधर, पुडुच्चेरी और नागीपट्टनम में भी भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि तमिलनाडु के मध्य जिलों में भारी बारिश केंद्रित है।

    comedy show banner
    comedy show banner