Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूकंप से डरने की जरूरत नहीं, अलर्ट पर एनडीआरएफः राजनाथ

    By anand rajEdited By:
    Updated: Tue, 12 May 2015 01:37 PM (IST)

    25 अप्रैल को नेपाल में आए भीषण भूकंप के बाद मंगलवार को एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किये हैं। झटके नेपाल समेत पूरे उत्तर भारत में महसूस किये गए। झटकों के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लोगों से नहीं घबराने की अपील की है।

    नई दिल्ली। 25 अप्रैल को नेपाल में आए भीषण भूकंप के बाद मंगलवार को एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किये हैं। झटके नेपाल समेत पूरे उत्तर भारत में महसूस किये गए। झटकों के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लोगों से नहीं घबराने की अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूकंप के झटकों के बाद गृहमंत्री ने बयान जारी कर पूरे देशवासियों को नहीं डरने की सलाह दी है। राजनाथ सिंह ने कहा है कि भूकंप से डरने की जरूरत नहीं है। एनडीआरएफ की टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि अभी तक पूरे हालात की जानकारी नहीं लग पाई है।

    बता दें कि मंगलवार को नेपाल में 7.4 तीव्रता का तेज भूकंप आया। इसका केंद्र माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप के पास नामचे नामक स्थान रहा। इस भूकंप का असर पूरे उत्तर भारत में हुआ है।