Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलेजियम सिस्टम खत्म, जजों की नियुक्ति का नया कानून लागू

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Tue, 14 Apr 2015 09:40 AM (IST)

    केंद्र सरकार ने उच्च न्यायपालिकाओं में जजों की नियुक्ति के लिए विवादास्पद कानून को लागू करने की सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही जजों की नियुक्ति की दशकों पुरानी कॉलेजियम प्रणाली समाप्त हो गई। राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) कानून के खिलाफ कई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने उच्च न्यायपालिकाओं में जजों की नियुक्ति के लिए विवादास्पद कानून को लागू करने की सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी।

    इसके साथ ही जजों की नियुक्ति की दशकों पुरानी कॉलेजियम प्रणाली समाप्त हो गई। राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) कानून के खिलाफ कई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में होने वाली सुनवाई से दो दिन पहले यह कदम उठाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई संस्था को संवैधानिक दर्जा देने के लिए एनजेएसी कानून के साथ संविधान संशोधन कानून (99वां संशोधन कानून) को कानून मंत्रालय के न्यायिक विभाग ने अधिसूचित किया। उल्लेखनीय है कि एनजेएसी और संविधान संशोधन को चुनौती देने वाली सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स ऑन रिकार्ड एसोसिएशन, बार एसोसिएशन आफ इंडिया और कुछ अधिवक्ताओं की याचिकाओं पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में सुनवाई होनी है।

    कानून मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि अधिसूचना के साथ ही तकनीकी तौर पर कॉलेजियम प्रणाली समाप्त हो गई किंतु नई संस्था बनने में समय लग सकता है। एनजेएसी में दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों को नामित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब प्रधान न्यायाधीश एचएल दत्तू और लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से बात करनी होगी। एनजेएसी को अपनी पहली बैठक में अपनी कार्यप्रणाली के नियमों की पुष्टि करनी होगी जिसके बाद उसे अधिसूचित किया जाएगा।

    सरकार के पास मसौदा कानून तैयार है।1993 में बनी कॉलेजियम प्रणाली के अंतर्गत सुप्रीम कोर्ट और 24 हाई कोर्टों के जजों की नियुक्ति और स्थानांतरण सुप्रीम कोर्ट के शीर्ष पांच जजों की अनुशंसा से होता है। सरकार कॉलेजियम की अनुशंसा को लौटा सकती है।

    किंतु कॉलेजियम के फिर से अनुशंसा करने पर सरकार को इसे स्वीकार करना पड़ता है। पारदर्शिता की कमी को लेकर राजनेताओं और कुछ प्रतिष्ठित न्यायविदों ने कॉलेजियम प्रणाली का विरोध किया।गत सात अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट की एक पीठ ने एनजेएसी कानून को लागू करने पर रोक लगाने से इनकार करते हुए मामले को वृहद पीठ के पास भेज दिया था। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हस्ताक्षर के बाद 31 दिसंबर, 2014 को एनजेएसी कानून बना।