निट प्रबंधन चार सप्ताह में रिपोर्ट पेश करे : एनएचआरसी
मुख्य याचिकाकर्ता हर्ष दुबे व अन्य ने एनएचआरसी, नई दिल्ली में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि निट में पढऩे वाले गैर कश्मीरी विद्यार्थियों की सुरक्षा को खतरा है।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू विश्वविद्यालय के लॉ विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के समक्ष याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (निट) श्रीनगर में पढ़ाई करने वाले गैर कश्मीरी विद्यार्थियों के मानवाधिकारों का उल्लंघन हुआ है। याचिका पर गौर करने के बाद आयोग ने संबंधित प्रबंधन से चार सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।
मुख्य याचिकाकर्ता हर्ष दुबे व अन्य ने एनएचआरसी, नई दिल्ली में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि निट में पढऩे वाले गैर कश्मीरी विद्यार्थियों की सुरक्षा को खतरा है। निट में पिछले दिनों हुई घटना का उल्लेख करते हुए कहा गया कि गैर कश्मीरी विद्यार्थियों को कैदी की तरह बना कर रख दिया गया था। कानून एवं व्यवस्था का यह हाल था कि गैर कश्मीरी छात्राओं को दुष्कर्म व छेड़छाड़ करने की धमकी भी दी गई। निट श्रीनगर कैंपस में मीडिया को प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गैर कश्मीरी विद्यार्थियों की बेरहमी से पिटाई की, जिससे विद्यार्थियों में डर का माहौल पैदा हो गया। एनएचआरसी ने याचिका को मंजूर करते हुए संबंधित प्रबंधन को चार सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। याचिकाकर्ता ने मांग की है कि तथ्यों का पता लगाने के लिए कमेटी का गठन किया जाए। साथ ही गैर कश्मीरी विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का राज्य सरकार को आदेश दिया जाए। गैर कश्मीरी विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।