Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल विवाद के हल को स्थायी ट्रिब्यूनल के पक्ष में अरुण जेटली

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Sun, 13 Mar 2016 10:28 AM (IST)

    वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यों के बीच नदी जल विवाद को बेहद संवेदनशील मुद्दा बताया है। उन्होंने इस तरह के विवाद के समाधान के लिए एक स्थायी ट्रिब्यूनल के गठन की जरूरत पर बल दिया।

    नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यों के बीच नदी जल विवाद को बेहद संवेदनशील मुद्दा बताया है। उन्होंने इस तरह के विवाद के समाधान के लिए एक स्थायी ट्रिब्यूनल के गठन की जरूरत पर बल दिया। वरिष्ठ वकील केके लाहिड़ी की किताब 'इंटर स्टेट रिवर वाटर डिस्प्यूट' के लोकार्पण के मौके पर जेटली ने यह बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: जेटली ने RBI सेंट्रल बोर्ड के निदेशकों से बजट की बारीकियां कीं साझा

    उनका कहना था, 'निजी तौर पर मैं मानता हूं कि जल विवाद का समाधान करने के लिए हमारे पास कामचलाऊ के बजाय एक स्थायी ट्रिब्यूनल होना चाहिए। वैसे भी भारत जैसे देश में एक ऐसा ट्रिब्यूनल तो होना ही चाहिए जो खासतौर पर केवल इस तरह के विवादों का ही निपटारा करे। विशेषज्ञों को ही इसमें सदस्य बनाया जाना चाहिए।' जेटली के अनुसार, 'जल संबंधी मुद्दे दरअसल कानूनी नहीं होते हैं, लेकिन राज्यों के बीच पानी को लेकर जब पेंच फंसता है तो इसका कानूनी तरीके से ही हल निकालना पड़ता है। परंतु ये बेहद संवेदनशील मुद्दे होते हैं।'