Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की 'प्रिया' पर आया नेवी हेडक्वार्टर के क्लर्क का दिल, भेजने लगा ऐसी-ऐसी फोटो; जानकर एजेंसियां भी हैरान

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 06:17 PM (IST)

    नौसेना भवन के अपर डिवीजन क्लर्क विकास यादव को पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। वह ऑनलाइन गेमिंग ...और पढ़ें

    Hero Image

    विकास यादव को पाकिस्तान से क्रिप्टोकरेंसी के रूप में पैसे पहुंचते थे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खुफिया एंजेंसियों ने नौसेना भवन में अपर डिवीजन क्लर्क को पाकिस्तान के हैंडलरों तक संवेदनशील जानकारियां पहुंचाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, क्लर्क विकास यादव ऑनलाइन गेमिंग का आदी था और पाकिस्तानी हैंडलरों ने इसका फायदा उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन खुफिया एजेंसियों ने उस तक जिस तरह पहुंच बनाई, ये भी अपने आप में एक अलग कहानी है। दरअसल ये मामला एक अन्य जासूस रवि प्रकाश मीणा से जुड़ा हुआ है। रवि राजस्थान का रहने वाला था और रक्षा मंत्रालय के सेना भवन में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था।

    क्रिप्टो नेटवर्क से मिलते थे पैसे

    रवि प्रकाश मीणा को 2022 में अरेस्ट किया गया था। जांच में सामने आया था कि वह पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में था और नक्शे जैसी सेंसिटिव जानकारियां भेजता था। इसके बदले में उसे क्रिप्टोकरेंसी में पैसे मिलते थे। खुफिया एजेंसियों ने इस नेटवर्क पर नजर रखी, तो उन्हें दो अन्य जासूसों के बारे में पता चला।

    इनमें से एक जासूस विकास यादव भी था। विकास यादव को भी पाकिस्तान से क्रिप्टोकरेंसी के रूप में पैसे पहुंचते थे। खुफियां एजेंसियों ने विकास पर निगरानी रखनी शुरू कर दी। उन्होंने पाया कि विकास यादव ऑनलाइन गेमिंग का आदी था और इसी क्रम में उसकी दोस्ती प्रिया शर्मा नाम की पाकिस्तानी महिला से हुई, जो फेसबुक पर एक फेक अकाउंट था।

    नौसेना के अहम डॉक्यूमेंट्स भेजता था

    इस अकाउंट से पाकिस्तानी हैंडलर ने पहले उसका भरोसा जीता और फिर उसे संवेदनशील जानकारियां देने के लिए राजी कर लिया। विकास यादव नौसेना के अहम डॉक्यूमेंट्स को स्कैन कर पाकिस्तान को भेजता था। इसके बदले मिलने वाली रकम को वह ऑनलाइन गेमिंग में लगाता था।

    खुफिया एजेंसियों ने विकास यादव को 4 दिन की हिरासत में ले लिया है। उनके मोबाइल फोन को फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया है। एजेंसियों को शक है कि विकास ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान को भेजी थीं।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी जासूस यू-ट्यूबर ज्योति को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने बढ़ाई 14 दिन की न्यायिक हिरासत; अब इस दिन होगी सुनवाई