Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जागरण' की खबर पढ़ने के बाद पीएम ने जयापुर के बच्‍चों को दी बधाई

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 23 May 2015 03:01 PM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाई स्कूल के रिजल्ट में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जयापुर गांव के छात्रों के उतकृष्‍ट प्रदर्शन से प ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाई स्कूल के रिजल्ट में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जयापुर गांव के छात्रों के उतकृष्ट प्रदर्शन से प्रधानमंत्री बेहद खुश हैं और उन्होंने ट्विटर पर अपने संसदीय क्षेत्र के छात्रों को बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि 17 मई को यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ घोषित किया था। जिसमें हाईस्कूल में पास प्रतिशत 83.77 तथा इंटर का 88.83 प्रतिशत रहा। वहीं पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हाईस्कूल में 87.81 फीसद व इंटर में 92.32 फीसद छात्र पास हुए।

    पीएम ने 'दैनिक जागरण' की खबर को ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मेरे संसदीय क्षेत्र के जयापुर गांव से बहुत खुश करने वाली खबर आ रही है। इन युवाओं को बधाई।'

    आपको बता दें कि यूपी बोर्ड के रिजल्ट मेें पीएम के गोद लिए गांव जयापुर के नितेश कुमार पटेल 94.16 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में शीर्ष पर काबिज रहे। वहीं इंटर में उदय प्रताप इंटर कालेज के ऋषिकेश सिंह 93 फीसद अंक के संग जनपद में अव्वल रहे।

    यह भी पढ़ें - बोर्ड रिजल्ट में पीएम के जयापुर का जलवा

    पीएम द्वारा बधाई दिए जाने के बाद नितेश पटेल ने कहा कि मैं आइएएस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं। मैं बधाई देने के लिए प्रधानंत्री को धन्यवाद कहना चाहता हूं। नितेश ने कहा कि हमारे परीक्षा से पहले पीएम के 'मन की बात' ने मुझे बहुत प्रेरित किया। हमारे प्रधानमंत्री अनोखा काम कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें - 'जागरण' को दिए इंटरव्यू को पीएम ने किया सोशल मीडिया पर शेयर