Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मोदी करेंगे कानपुर से यूपी अभियान का शंखनाद

    By Edited By:
    Updated: Fri, 20 Sep 2013 04:50 PM (IST)

    आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश अभियान की शुरुआत कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले कानपुर से करेंगे।

    लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश अभियान की शुरुआत कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले कानपुर से करेंगे।

    भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने शुक्रवार को बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह 15 अक्टूबर को कानपुर, 25 अक्टूबर को झांसी और 8 नवंबर को बहराइच में रैली को संबोधित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि पार्टी चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष और प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश में मोदी का यह पहला दौरा होगा।

    कानपुर, झांसी और बहराइच लोकसभा सीटें फिलहाल कांग्रेस के कब्जे में हैं और केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल तथा ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य क्रमश: कानपुर और झांसी का प्रतिनिधित्व करते हैं। बहराइच सीट से कांग्रेस के कमांडो कमल किशोर सांसद हैं।

    इससे पहले, कानपुर नगर भाजपा ने नरेंद्र मोदी को कानपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव संसदीय बोर्ड को भेजा है। पार्टी के महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी के अनुसार, राज्य कमिटी ने जिला संगठन से प्रत्याशियों के बारे में प्रस्ताव मांगा था। पार्टी के जिला संगठन ने नरेंद्र मोदी को कानपुर से प्रत्याशी बनाने प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित किया था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर