Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुलायम बोले- मेहनत के बल पर ही मोदी ने यह मुकाम पाया

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Sun, 30 Nov 2014 08:42 AM (IST)

    समाजवादी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने गुजरात पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे काफी मेहनती हैं।

    राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद । समाजवादी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने गुजरात पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे काफी मेहनती हैं। एक निजी समारोह में शिरकत करने अहमदाबाद पहुंचे यादव ने शनिवार को कहा कि मेहनत के बल पर ही मोदी इतनी ऊंचाई तक पहुंचे हैं। चुनाव के दौरान उन्होंने खूब मेहनत की। जनता के बीच गए और सफलता हासिल की। हालांकि उन्होंने प्रधानमंत्री पर एक भी वादा पूरा नहीं करने का आरोप भी लगाया। मुलायम ने कहा कि मोदी ने सभी युवाओं को रोजगार देना का वादा किया, लेकिन किसी को रोजगार नहीं मिला। उन्होंने काला धन वापस लाने का वादा किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। अहमदाबाद आने पर मुलायम सिंह का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंदीबेन से मिले अखिलेश

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गांधीनगर में मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल से औपचारिक मुलाकात की। करीब 45 मिनट की इस मुलाकात में उप्र को एशियाई शेर देने, यूपी में ऊर्जा उत्पादन व वाईब्रेंट गुजरात जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। अखिलेश दोपहर करीब ढाई बजे अहमदाबाद के सरदार पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच करीब 45 मिनट बातचीत हुई।

    केतन देसाई की बेटी की शादी में पहुंचे कई दिग्गज

    भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआइ) के पूर्व अध्यक्ष केतन देसाई की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए देश के कई आला नेता, उद्योगपति व नामी गिरामी लोग पहुंचे। सपा नेता मुलायम सिंह यादव, आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, उप्र के सीएम अखिलेश यादव, सपा सांसद नरेश अग्रवाल, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला सहित कई आला नेताओं ने इसमें शिरकत की। केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया, शंकर सिंह वाघेला, पूर्व केंद्रीय मंत्री भरत सिंह सोलंकी भी इस समारोह में शामिल हुए।