Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी का जादू हर तरफ, हेमा मालिनी ने भी की जमकर तारीफ

    By Edited By:
    Updated: Fri, 19 Jul 2013 08:31 AM (IST)

    वाराणसी। फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद हेमा मालिनी का मानना है कि प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी परफेक्ट हैं। मोदी के पास अच्छी योजनाएं हैं। साथ ही उनसे युवा भी जुड़ रहे हैं। मोदी को लेकर भाजपा में मतभेद भी समय आने पर दूर हो जाएंगे।

    वाराणसी। फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद हेमा मालिनी का मानना है कि प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी परफेक्ट हैं। मोदी के पास अच्छी योजनाएं हैं। साथ ही उनसे युवा भी जुड़ रहे हैं। मोदी को लेकर भाजपा में मतभेद भी समय आने पर दूर हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेमामालिनी गुरुवार को छावनी क्षेत्र स्थित एक होटल में पत्रकारों से रूबरू थीं। उन्होंने कहा कि फिल्म कलाकारों के लिए राजनीति फुल जॉब नहीं। उनके लिए पदगत जिम्मेदारियों को उठा पाना संभव नहीं होता। बेटियों ईशा-ऐशा के राजनीति के आने की संभावनाओं पर कहा कि युवाओं को बेशक राजनीति में आना चाहिए। बिहार में मिड डे मील प्रकरण पर दुख प्रकट किया। कहा इसे बंद किया जाना भी ठीक नहीं। गांवों में कई गरीब परिवारों के बच्चे इस बहाने स्कूल जाते हैं।

    फिल्में स्कूल नहीं जो सीखने आएंगे

    हेमा ने आज की फिल्मों की प्रकृति पर भी सधे अंदाज में कहा कि फिल्में स्कूल नहीं है जहां लोग सीखने ही आएंगे, मूल मकसद मनोरंजन है। हां संस्कृति व मूल्यों का ख्याल रखा जाना चाहिए। फिल्मों के प्रचार में ही करोड़ों रुपये खर्च होते हैं और उन्हें बेचना बड़ी चुनौती है। हेमा ने कहा कि बैले डांस में कुछ नया कर रही हूं।

    चरित्र हों तब तो गाने लिखे जाएंगे

    प्रसिद्ध रवींद्र जैन गुरुवार को वाराणसी छावनी क्षेत्र स्थित एक होटल में पत्रकारों से रूबरू हुए तो उनकी पीड़ा छलक पड़ी। उन्होंने कहा पूरा परिवेश बदल रहा है तो भला संगीत इससे जुदा कैसे हो सकता है। काशी आगमन की अनुभूतियों पर बोले कि इस प्राचीन नगरी में कला और धर्म का पोषण हुआ। यहां आना सौभाग्य की बात है, जब भी आता हूं नई ऊर्जा और चेतना लेकर जाता हूं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर