पीएम मोदी ने नवाज शरीफ को दी जन्मदिन की बधाई
पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को उनके 67वें जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी।
नई दिल्ली, प्रेट्र। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे ठंडे रिश्तों के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जन्मदिन की बधाई।
मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। शरीफ 67 वर्ष के हो गए हैं।' प्रधानमंत्री मोदी ने गर्मजोशी का यह कदम सीमापार से भारत में हुए कई बड़े आतंकी हमलों और जवाबी सर्जीकल स्ट्राइक के बाद उठाया है। इस समय दोनों देशों के बीच औपचारिक वार्ता रुकी हुई है। पिछले साल मोदी ने रिश्तों में गर्माहट पैदा करने के प्रयास में अचानक पाकिस्तान पहुंचकर शरीफ को जन्मदिन की बधाई दी थी और उनकी नातिन की शादी में शामिल हुए थे।
भारत-अफगानिस्तान रिश्तों पर होगी नई आइएसआइ प्रमुख की नजर
मोदी 25 दिसंबर, 2015 को अफगानिस्तान की यात्रा पर थे, तभी फोन पर शरीफ को जन्मदिन की बधाई देते वक्त अचानक उनका पाकिस्तान यात्रा का कार्यक्रम बना था। वह भारत आते समय लाहौर में रुके थे और प्रधानमंत्री शरीफ ने खुद हवाई अड्डे पर आकर उनकी अगवानी की थी। लेकिन रिश्तों की यह गर्मजोशी ज्यादा दिन नहीं टिक सकी। हफ्ते भर के भीतर दो जनवरी, 2016 को पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले से दोनों देशों के रिश्तों में एक बार फिर से कड़वाहट घुल गई थी, जो अभी तक बरकरार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।