Move to Jagran APP

मोदी के लिए उमड़ी काशी, अभिभूत नमो बोले-मां गंगा ने बुलाया

मेला प्रिय बनारस के लिए भीड़ नई बात नहीं। साप्ताहिक त्यौहारों के कारण जाम का आदी बनारस चकित था चारों ओर से उमड़ी केसरिया बाढ़ देखकर। छतों पर टंगे लोग, फूलों से पटी सड़कें, मंत्रो'चार, घंटा-घड़ियाल, ढोल-नगाड़े व शंख ध्वनि, अपने आप बंद किए गए स्कूल-बाजार और निजी संस्थान। किसी चुनाव नामांकन के लिहाज से अविस्मरणीय दृश्य। यह प्रचंड शो प्रधानमंत्री पद के अपने प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के वाराणसी आने से उत्साहित भाजपा का था। अभिभूत मोदी बोले, उन्हें न किसी ने भेजा और न वह खुद आए बल्कि उन्हें मां गंगा ने बुलाया है। वाराणसी को दुनिया की आध्यात्मिक राजधानी बनाने के लिए मां शक्ति दे।

By Edited By: Published: Thu, 24 Apr 2014 08:10 AM (IST)Updated: Fri, 25 Apr 2014 12:13 AM (IST)
मोदी के लिए उमड़ी काशी, अभिभूत नमो बोले-मां गंगा ने बुलाया

वाराणसी [आशुतोष शुक्ल]। मेला प्रिय बनारस के लिए भीड़ नई बात नहीं। साप्ताहिक त्यौहारों के कारण जाम का आदी बनारस चकित था चारों ओर से उमड़ी केसरिया बाढ़ देखकर। छतों पर टंगे लोग, फूलों से पटी सड़कें, मंत्रोच्चार, घंटा-घड़ियाल, ढोल-नगाड़े व शंख ध्वनि, अपने आप बंद किए गए स्कूल-बाजार और निजी संस्थान। किसी चुनाव नामांकन के लिहाज से अविस्मरणीय दृश्य। यह प्रचंड शो प्रधानमंत्री पद के अपने प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के वाराणसी आने से उत्साहित भाजपा का था। अभिभूत मोदी बोले, उन्हें न किसी ने भेजा और न वह खुद आए बल्कि उन्हें मां गंगा ने बुलाया है। वाराणसी को दुनिया की आध्यात्मिक राजधानी बनाने के लिए मां शक्ति दे।

loksabha election banner

भारत युवाओं का देश हो रहा है और काशी लघु भारत है। चार लक्खा मेलों की इसी काशी में गुरुवार को जिस संख्या में युवा उमड़े, इसे हांडी के चावल का दाना मानें तो भाजपा चुनाव विश्लेषकों की अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है। तीन घंटे चले रोड शो में मलदहिया चौराहे से मिंट हाउस पर स्वामी विवेकानंद प्रतिमा तक के लगभग तीन किलोमीटर लंबे रास्ते में मोदी का स्वागत देख एक निरपेक्ष दर्शक की टिप्पणी थी, 'पलट गइल बनारस।' खास बात यह कि जौनपुर, चंदौली और भदोही से भी लोग आए लेकिन तीन चौथाई से भी अधिक भीड़ बनारस की थी। ऐसे ही एक युवक से पूछा गया कि क्या बनारस से हैं आप, जवाब खांटी बनारसी था-अउर का, गली-गली छनले हई।

दो घंटे देर से शुरू हुई नामांकन यात्रा में नरेंद्र मोदी के साथ खुले वाहन में उनके विश्वस्त अमित शाह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, केंद्रीय नेता रविशंकर प्रसाद, मुख्तार अब्बास नकवी व सह प्रदेश प्रभारी रामेश्वर चौरसिया के साथ बनारस के महापौर रामगोपाल मोहले और बनारस के सवा लाख कुर्मी मतदाताओं के लिहाज से महत्वपूर्ण अपना दल की अनुप्रिया पटेल भी थीं।

नामांकन यात्रा में मोदी ने महामना पंडित मदनमोहन मालवीय, सरदार पटेल और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए। उन्हें डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण करना था पर जुलूस लेट हो जाने के कारण वहां जाने का कार्यक्रम रद कर दिया गया। इसके बाद मीडिया से मोदी ने कहा, उनका संबंध वडोदरा की धरती से है जहां के गायकवाड़ राजघराने ने डॉ. अंबेडकर को पढ़ाने और बढ़ाने का जिम्मा उठाया था। वह गुजरात की महान धरती से बनारस की महान धरती पर आए हैं। नामांकन जुलूस से लेकर मोदी के प्रस्तावकों के चयन तक भाजपा का सुविचारित प्रबंधन था। पंडित छन्नू लाल मिश्र यानी बनारस घराने की गायिकी का जाना-माना नाम, महामना मालवीय के पौत्र सेवानिवृत न्यायाधीश गिरधर मालवीय, बुनकर अशोक कुमार और वीरभद्र प्रसाद निषाद। निषाद इसलिए क्योंकि मान्यता है कि बाहर वालों द्वारा बसायी गई काशी के मूल निवासी यही गंगापुत्र हैं।

पौन घंटे इंतजार करना पड़ा

भीड़ के चलते रेंगते हुए आगे बढ़े मोदी के काफिले में इतना वक्त लगा कि नामांकन के लिए वह अपराह्न एक बजे के बाद कलेक्ट्रेट पहुंच पाए। भाजपा ने उनके नामांकन के लिए दोपहर बारह बजे से एक बजे तक का समय प्रशासन से मांगा था। विलंब होने के कारण मोदी कलेक्ट्रेट में ही करीब 45 मिनट इंतजार करना पड़ गया। इस दौरान कई निर्दल प्रत्याशियों ने अपनी नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। यहां पर अधिकारियों ने मोदी को बैठने के लिए कुर्सी उपलब्ध करानी चाही लेकिन उन्होंने मना कर दिया। अन्य लोगों के साथ मोदी पहले बरामदे में और उसके बाद नामांकन कक्ष में खड़े रहे।

बेसब्री झलक रही थी चेहरे से

विलंब के चलते मोदी के चेहरे पर कई बार बेसब्री के भाव भी उभरे। उनकी दोपहर के समय ही बिहार के दरभंगा, सहरसा और मधुबनी में जनसभाएं थीं। वह समझ रहे थे कि गर्मी की दोपहर में लोगों को इंतजार कितना भारी पड़ रहा होगा। इसीलिए 2.10 बजे जैसे ही वह नामांकन कार्य से फारिग हुए। कक्ष में मौजूद प्रस्तावक- पंडित छन्नू लाल मिश्र व जस्टिस गिरधर मालवीय के लपक कर चरण स्पर्श किए और बाहर की राह पकड़ी। इसके बाद कलेक्ट्रेट से निकलने में भी उन्होंने तेजी दिखाई।

मोदी अंकल सलाम..

नजरें ऐसी घूमतीं कि कोने-कोने में खड़े कोई भी उनकी नजरों से बच नहीं पाता। मलदहिया, तेलियाबाग, अंधरापुल, नदेसर से गुजरते वक्त करीब खड़े विधायक रवींद्र जायसवाल ने नरेंद्र मोदी को अल्पसंख्यक समुदाय के मुस्लिम व ईसाई लोगों के घरों को दिखाया, जहां कड़ी धूप में खड़े होकर महिलाएं व बच्चे नमो पर पुष्प वर्षा कर रहे थे। तभी घरों की छत पर खड़े मुस्लिम समुदाय के बच्चों ने जब 'मोदी अंकल सलाम' कहा तो बरबस मोदी की नजरें उन पर ठहर गई। नमो मुस्कुराए, विनम्रता से पहले हाथ हिलाया, फिर हाथ जोड़कर बच्चों का अभिवादन किया।

मोदी के रोड शो की तस्वीरें देखने के लिए क्लिक करें

पढ़ें: जसोदा बेन की पतंजलि योगपीठ में मौजूदगी को आश्रम ने नकारा

नरेंद्र मोदी का नामांकन एक नजर में

-चार्टर प्लेन से अहमदाबाद से वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट 10.30 बजे

-बाबतपुर से बीएचयू के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना 10.35 बजे

-बीएचयू हैलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतरा 10.50 बजे

-बीएचयू के मुख्यद्वार के सामने महामना पंडित मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण 11.05 बजे

-बीएचयू हैलीपैड से हेलीकॉप्टर से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के लिए रवाना 11.15

-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ मैदान में हेलीकॉप्टर उतरा 11.25 बजे

-काशी विद्यापीठ परिसर के बाहर मलदहिया चौराहे पर स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण 11.35 बजे

-मलदहिया चौराहे से नरेंद्र मोदी का नामांकन जुलूस निकला 11.45 बजे

-मलदहिया से मिंट हाऊस चौराहे तक की दो किमी दूर जुलूस ने पूरी की दोपहर 01.30 बजे

-मिंट हाऊस पर स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण 01.35 बजे

-मिंट हाऊस से कचहरी पहुंचकर मोदी ने नामांकन किया दोपहर 02 बजे।

-नामांकन प्रक्त्रिया पूरी कर कक्ष से बाहर निकले 02.15 बजे।

-कचहरी के समीप पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना 02.25 बजे।

-हेलीकॉप्टर एयरपोर्ट पहुंचा 02.30 बजे।

-बाबतपुर एयरपोर्ट से चार्टर्ड प्लेन के जरिए रवाना हुए 02.35 बजे।

विभिन्न स्थलों की दूरी

-बाबतपुर से बीएचयू की दूरी 28 किलोमीटर

-बीएचयू हैलीपैड से मुख्यद्वार स्थित महामना मालवीय की प्रतिमा 02 किमी

-बीएचयू से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ 07 किलोमीटर

-मलदहिया चौराहे से मिंट हाऊस तक नामांकन जुलूस ने तय हुई 02 किलोमीटर की दूरी करीब पौने दो घंटे में।

-मिंट हाऊस से नामांकन स्थल कचहरी करीब पौन किलोमीटर

सुरक्षा इंतजाम

-चार कंपनी पीएसी

-चार एएसपी

-12 क्षेत्राधिकारी

-22 थानाध्यक्ष

-50 दारोगा

-300 सिपाही

इसके अलावा एनएसजी की दो टीम और गुजरात पुलिस सहित एटीएस, एसटीएफ, क्राइम ब्रांच व बम व डॉग स्क्वायड के साथ सेंट्रल व स्टेट इंटेलीजेंस की टीम।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.