Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद में विपक्ष के सभी मुद्दों पर केंद्र चर्चा करने को तैयार: मुख्‍तार अब्‍बास नकवी

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 16 Jul 2017 01:35 PM (IST)

    नकवी ने कहा कि केंद्र उन सभी मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है, जिन्‍हें कानून के तहत संसद में विपक्ष द्वारा उठाया जा सकता है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    संसद में विपक्ष के सभी मुद्दों पर केंद्र चर्चा करने को तैयार: मुख्‍तार अब्‍बास नकवी

    नई दिल्‍ली, एएनआइ। केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा है कि संसद के मानसून सत्र व राष्‍ट्रपति चुनाव से पहले एनडीए सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कई अहम मुद्दों पर विपक्ष के साथ चर्चा होगी। नकवी के अनुसार, संसद में उठाए जाने वाले किसी भी मुद्दे के लिए केंद्र तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकवी ने कहा, हम विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जिन्‍हें आगामी मानसून सत्र में संसद में उठाया जाएगा। संसद में कई महत्‍वपूर्ण बिल पेश किए जाएंगे। हम उनके बारे में भी चर्चा करेंगे। उन्‍होंने कहा कि केंद्र उन सभी मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है, जिन्‍हें कानून के तहत संसद में विपक्ष द्वारा उठाया जा सकता है।

    नकवी ने कहा, हम सिर्फ यही चाहते हैं संसद सुचारू रूप से चले। नियम के अनुसार, विपक्ष की मांगों पर हम चर्चा आयोजित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी इसमें शामिल होने की संभावना है।

    इस बीच आपको बता दें कि संसद में विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए रणनीति पर चर्चा के लिए शाम को एनडीए सरकार के नेताओं की बैठक होने वाली है। इस बात की भी चर्चा है कि भाजपा उप-राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार के नाम पर भी चर्चा करेगी।

    यह भी पढ़ें: चीन-पाकिस्‍तान से निपटने के लिए सेना को चाहिए 27 लाख करोड़