Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने कहा, हमारा नहीं है आतंकी नावेद

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Thu, 06 Aug 2015 04:50 PM (IST)

    उधमपुर हमले में जिंदा पकड़ा गया आतंकी उस्मान खान उर्फ नावेद कल से ही राग अलाप रहा है कि वो पाकिस्तान के फैसलाबाद से आया है। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने स्पष्ट कह दिया है कि नावेद हमारा नहीं है।

    नई दिल्ली। उधमपुर हमले में जिंदा पकड़ा गया आतंकी उस्मान खान उर्फ नावेद कल से ही राग अलाप रहा है कि वो पाकिस्तान के फैसलाबाद से आया है। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने स्पष्ट कह दिया है कि नावेद हमारा नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की एजेंसी नेशनल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (NADRA) ने भारत के दावे को खारिज करते हुए आतंकी नावेद को पाकिस्तानी मानने से इंकार कर दिया है।

    सूत्रों के अनुसार NADRA के रिकॉर्ड्स में उस्मान खान उर्फ मोहम्मद नावेद का नाम पाकिस्तानी के तौर पर दर्ज नहीं है। इस एजेंसी का कहना है कि भारतीय मीडिया द्वारा दिखाई जा रही उसकी तस्वीर किसी पाकिस्तानी नागरिक से नहीं मिलती।

    सुरक्षा बलों ने उस्मान को बुधवार को मुठभेड़ के बाद उधमपुर से गिरफ्तार किया था। फिलहाल जम्मू में उससे पूछताछ चल रही है।

    बीएसएफ की टुकड़ी पर हमला करने वाला पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद नावेद याकूब 20 साल का है और पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहने वाला है। मोहम्मद नावेद के साथ ही हमले में दूसरा आंतकवादी मोहम्मद मोमिन भी था जो बीएसएफ की जवाबी कारवाई में मारा गया था। मारा गया आतंकी मोमिन पाकिस्तान के भावालपुर का रहने वाला था।

    नावेद के मामले में पाकिस्तान के पलटी मारने पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि पाकिस्तान ने कसाब को भी पाकिस्तानी मानने से इंकार कर दिया। पाकिस्तान के हौंसले बढ़ते जा रहे हैं।