Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उग्रवादियों को घेर रही म्‍यामार की सेना, भारत में हाईअलर्ट

    By vivek pandeyEdited By:
    Updated: Fri, 12 Jun 2015 01:29 PM (IST)

    भारतीय सेना के कामयाब ऑपरेशन के बाद अब म्यांमार की सेना ने भी इनके खिलाफ अभियान छेड़ दिया है।

    नई दिल्ली। पड़ोसी देश म्यांमार में ठिकाना बनाकर बैठे उग्रवादियों की अब खैर नहीं। भारतीय सेना के कामयाब ऑपरेशन के बाद अब म्यांमार की सेना ने भी इनके खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। खबर है कि भारत की सीमा से सटे जंगलों में छुपे बैठे इन दहशतगर्दों को खदेड़ा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, भारत में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। माना जा रहा है कि बीस उग्रवादी भारतीय सीमा में प्रवेश कर चुके हैं और बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।

    खबर यह भी है कि 18 भारतीय सैनिकों की हत्या करने वाले एनएससीएन (खापलांग) गुट का प्रमुख एसएस खापलांग फिलहाल म्यांमार के यंगून शहर में इलाज करा रहा है। एनएसए अजीत डोभाल म्यामांर दौरे के दौरान वे खापलांग को भारत सौंपने और मौजूदा ट्रेनिंग कैंपों के खिलाफ भारत-म्यांमार की संयुक्त सैन्य कार्रवाई पर भी बात करेंगे।

    यह भी पढ़ें ; म्यामांर में हमला और परेशान हुआ पाकिस्तान

    गृह मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार खुफिया एजेंसियों ने पिछले दो दिनों में उग्रवादी गुटों के बीच हुई फोन पर बातचीत पकड़ी है। इनमें उग्रवादी म्यांमार ऑपरेशन का बदला लेने की बात कर रहे थे। माना जा रहा है कि इसके लिए 20 उग्रवादी भारत की सीमा में घुस चुके हैं।

    राज्य सरकारों को सभी अहम प्रतिष्ठानों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया है। इस संबंध में गृह मंत्रालय ने इन राज्यों को विस्तृत एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियों को इन आतंकियों का पता लगाकर उन्हें खत्म करने को कहा गया है।

    यह भी पढ़ें ; म्यांमार अभियान पर सीना ठोंकने की कोई जरूरत नहीं : उमर