Ranya Rao: सोना की तस्करी में फंसी रान्या राव तो पिता ने जताई चिंता, बोले- परिवार का भविष्य धूमिल हो रहा
सोना तस्करी में बेटी के पकड़े जाने के बाद कर्नाटक के आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव ने कहा कि मैंने लोगों की सेवा करने और अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक के आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की बिटिया और कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव 15 किलोग्राम सोने तस्करी का आरोप में पकड़ी गई है। वहीं, आईपीएस अधिकारी ने उससे खुद को और दूर कर लिया है, उन्होंने कहा कि उसकी शादी चार महीने पहले हुई थी और तब से वह संपर्क में नहीं है।
आईपीएस अधिकारी रामचंद्र ने कही ये बात
आईपीएस अधिकारी रामचंद्र ने बयान में कहा गया है कि मैंने लोगों की सेवा करने और अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की प्रतिबद्धता के साथ अपने काम को सबसे ऊपर रखा है। यह बेहद दुखद है कि इस आजीवन समर्पण के बावजूद, मेरी प्रतिष्ठा और परिवार का भविष्य अब हमारे नियंत्रण से परे किसी चीज से धूमिल हो रहा है।
उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि इस तरह के अटकलों के समय में, मेरी वर्षों की कड़ी मेहनत को इन घटनाओं से अनुचित रूप से जोड़ा जा सकता है... मैं सभी से सम्मानपूर्वक अपने और अपने परिवार के प्रति निष्पक्षता की मांग करता हूं। कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव श्री राव की दूसरी पत्नी की दो बेटियों में से एक हैं।
केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया था
बता दें कि 33 वर्षीय रान्या राव को सोमवार को राजस्व खुफिया निदेशालय या डीआरआई ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया था। वह 12 करोड़ रुपये मूल्य का 14.2 किलोग्राम सोना ले जा रही थी, जिसका एक हिस्सा उसने अपने कपड़ों में छिपा रखा था। ऐसी भी खबरें हैं कि दो सहयोगियों ने ब्रीफकेस में सोने की छड़ें रखी थीं। पिछले साल उसने दुबई की 27 यात्राएं कीं। सूत्रों ने बताया कि इस बार वह सुरक्षा जांच में सफल रही और निकास द्वार से कुछ ही फीट की दूरी पर पकड़ी गई।
फ्लैट से करोड़ों का माल जब्त
डीआरआई अधिकारियों के अनुसार, 14.2 किलोग्राम सोना हाल के दिनों में बेंगलुरु हवाई अड्डे पर सबसे बड़ी जब्ती में से एक है। रान्या की गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों ने बुधवार को बेंगलुरु के लावेल रोड स्थित उसके फ्लैट पर छापे मारे, जहां वह अपने पति के साथ रहती हैं। तलाशी में 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई। वहां उसने कथित तौर पर किराये के रूप में 4.5 लाख रुपये का भुगतान किया था। मामले में अब तक 17.29 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है।
IPS अधिकारी की सौतेली बेटी
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रान्या वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी है। रामचंद्र राव ने पहली पत्नी की मृत्यु के बाद एक महिला से शादी की थी जिसकी पहली शादी से दो बेटियां हैं। रान्या उनमें से एक है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।