Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीपी ने भी माना मुजफ्फरनगर दंगे में पुलिस से हुई चूक

    By Edited By:
    Updated: Tue, 24 Sep 2013 12:18 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर [जासं]। सूबे के पुलिस मुखिया देवराज नागर ने मुजफ्फरनगर में हुए दंगे में कहीं न कहीं पुलिस की चूक मानी है। कहा कि देहात का माहौल काफी समय पह ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुजफ्फरनगर [जासं]। सूबे के पुलिस मुखिया देवराज नागर ने मुजफ्फरनगर में हुए दंगे में कहीं न कहीं पुलिस की चूक मानी है। कहा कि देहात का माहौल काफी समय पहले से खराब करने की कोशिश की जा रही थी। उन्होंने जनपदवासियों से शांति की अपील है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: मुजफ्फरनगर में पुलिस के सामने हुआ था दंगा

    सोमवार को शाहपुर और फुगाना क्षेत्र का दौरा कर देर रात सिंचाई विभाग के डाक बंगले पर डीजीपी देवराज नागर ने पत्रकार वार्ता में कहा कि दंगे में कहीं न कहीं पुलिस की चूक शामिल है। कई स्थानों पर पुलिस न तो सही समय पर पहुंची और न ही उसकी कार्यशैली अच्छी रही। पिछले कई महीनों से देहात का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही थी। लोग छोटी-छोटी बातों को तूल दे रहे थे। कवाल का मामला कोई बड़ी घटना नहीं था, लेकिन शरारती तत्वों ने इसे तूल देकर इतना बड़ा कर दिया।

    पढ़ें: मुजफ्फरनगर हिंसा: पुलिस के सामने ही जौली में होता रहा कत्लेआम!

    उन्होंने सात सितंबर की महापंचायत के बारे में कहा कि अधिकारियों को किसी भी तरह उस पंचायत को टालने के आदेश दिए गए थे, लेकिन यह नहीं हो सका। दोषी पाए जाने वाले कई पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई हो चुकी है, बाकी पर शीघ्र कार्रवाई तय है।

    एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, कानून से ऊपर कोई नहीं है। दोषी चाहे कोई भी हो, कार्रवाई होगी। राशिद सिद्दीकी के सभा में मौजूद होने के बावजूद कार्रवाई न होने के सवाल पर कहा, एसएसपी व डीएम जांच के बाद कार्रवाई के लिए स्वतंत्र हैं। शासन या किसी आला पुलिस अफसर का कोई दबाव नहीं है। फर्जी नामजदगी पर उन्होंने कहा कि कोई भी निर्दोष जेल नहीं जाएगा। हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस चौकियों की स्थापना कराई जाएगी। कई गांवों के पीड़ितों ने गांव लौटने की बात कही है। इसके चलते गांवों में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। डीजीपी ने नागरिकों से जनपद में आपसी भाईचारे और सौहार्द कायम रखने की अपील की है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर