हिंसा में सियासी साजिश देख रहे अखिलेश
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक हिंसा को सियासी साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह उनकी सरकार को बदनाम और अस्थिर करने की साजिश है। हज हाउस से हाजियों के पहले जत्थे को रवाना करने के बाद मुख्यमंत्री ने यहां कहा, जिन छोटे-छोटे मामलों को बड़ी आसानी से सुलझाया जा सकता था, उन्हें भी कुछ सियासी दल तूल दे रहे हैं।
लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक हिंसा को सियासी साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह उनकी सरकार को बदनाम और अस्थिर करने की साजिश है। हज हाउस से हाजियों के पहले जत्थे को रवाना करने के बाद मुख्यमंत्री ने यहां कहा, जिन छोटे-छोटे मामलों को बड़ी आसानी से सुलझाया जा सकता था, उन्हें भी कुछ सियासी दल तूल दे रहे हैं।
इसके जरिये सरकार को घेरने की साजिश हो रही है। मुजफ्फरनगर में एक लड़की के साथ जो घटना हुई, उसे बुजुर्ग आसानी से सुलझा लेते, लेकिन विपक्षी दलों ने उसे बढ़ा-चढ़ाकर हालात बिगाड़ दिए। किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना ही प्रभावशाली हो।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।