Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिन्दू भावनाओं का सम्मान करें मुसलमान: अशोक सिंघल

    By Edited By:
    Updated: Thu, 17 Jul 2014 11:18 AM (IST)

    विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक और वरिष्ठ नेता अशोक सिंघल ने एक विवादास्पद बयान दिया है। सिंघल ने देश के मुसलमानों को नसीहत देते हुए उन्हें हिन्दू भावनाओं का सम्मान करने की बात कही है। वरिष्ठ विहिप नेता अशोक सिंघल ने कहा है कि देश में मुसलमानों को एक आम नागरिक समझा जाएगा।

    नई दिल्ली। विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक और वरिष्ठ नेता अशोक सिंघल ने एक विवादास्पद बयान दिया है। सिंघल ने देश के मुसलमानों को नसीहत देते हुए उन्हें हिन्दू भावनाओं का सम्मान करने की बात कही है।

    वरिष्ठ विहिप नेता अशोक सिंघल ने कहा है कि देश में मुसलमानों को एक आम नागरिक समझा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को न तो कम समझा जाएगा और न ही ज्यादा। इतना ही नहीं, सिंघल ने मुसलमानों को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि उन्हें हिन्दू भावनाओं का सम्मान करना सीखना चाहिए और ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंघल ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर मुसलमान, हिन्दुओं का विरोध करेंगे तो वे ऐसा ज्यादा दिनों तक नहीं कर सकते। उन्हें हिन्दुओं की भावनाओं का सम्मान करना सीखना ही चाहिए।

    पढ़ें: मोदी सरकार बनते ही अच्छे दिन आएंगे : सिंघल

    पढ़ें: केजरीवाल पर सीआइए का हाथ : सिंघल