कश्मीर में अमन बहाली के लिए लिए देशभर के इमाम आए सामने
कश्मीर में अमन चैन की बहाली के लिए अखिल भारतीय इमाम संगठन सामने आया है। संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि गुमराह युवकों को समझाने की जरुरत है।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। देश भर के मस्जिदों से जुड़े इमाम अब कश्मीर घाटी में जाकर आम लोगों से शांति और मुख्य धारा से जुड़ने के लिए समझाएंगे। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख डा. इमाम उमर अहमद इलियासी ने यह एलान किया।
इमामों के प्रतिनिधिमंडल के साथ राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे इलियासी ने कश्मीर के ताजा हालात पर चिंता जताई। राजनाथ सिंह से मुलाकात के दौरान डा. इमाम उमर अहमद इलियासी ने केंद्र और राज्य सरकार के घाटी में हालात सामान्य बनाने के लिए हर संभव कदम उठाने का आग्रह किया।
कश्मीर हिंसा में पाक दखल के लिए अमेरिका ने लगाई लताड़
उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। कश्मीरी सामान्य तौर पर शांतिप्रिय लोग हैं।आतंकवाद और हिंसा का इस्लाम में कोई स्थान नहीं है और कश्मीरी के लोगों के बीच भरोसा जगाने के लिए सभी लोगों से बातचीत जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए देश भर के इमामों का प्रतिनिधिमंडल कश्मीर घाटी का दौरा कर आम लोगों से बातचीत करेगा। उम्मीद है कि इमामों की सक्रियता से घाटी के युवाओं में कट्टरता कम करने में मदद मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।