अखिलेश सरकार पर भड़के अल्पसंख्यक
मुजफ्फरनगर, जागरण जागरण। जनपद में भड़के सांप्रदायिक दंगे पर अखिलेश सरकार चौतरफा घिर गई है। विपक्ष के अलावा दंगा प्रभावित क्षेत्र के पीड़ित अल्पसंख्यक भी सपा सरकार को खरी-खरी सुना रहे हैं। बुधवार को सपा के पूर्व सांसद अमीर आलम के आवास के बाहर जमे अल्पसंख्यक समुदाय के सैकड़ों लोगों में भी अखिलेश सरकार के खिलाफ गुस्सा दिखा। अल्ससंख्
मुजफ्फरनगर, जागरण जागरण। जनपद में भड़के सांप्रदायिक दंगे पर अखिलेश सरकार चौतरफा घिर गई है। विपक्ष के अलावा दंगा प्रभावित क्षेत्र के पीड़ित अल्पसंख्यक भी सपा सरकार को खरी-खरी सुना रहे हैं।
बुधवार को सपा के पूर्व सांसद अमीर आलम के आवास के बाहर जमे अल्पसंख्यक समुदाय के सैकड़ों लोगों में भी अखिलेश सरकार के खिलाफ गुस्सा दिखा। अल्ससंख्यक समाज के लोगों ने कहा कि लोगों की जिंदगी जाती रही और सरकार सोती रही। सरकार ने अगर कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाया होता तो जनपद का सांप्रदायिक सौहार्द खराब न होता।
समाजवादी पार्टी भले ही मुस्लिमों का हितैषी मानी जाती हो, लेकिन जनपद में भड़की सांप्रदायिक दंगे की चिंगारी ने अल्ससंख्यक समुदाय के लोगों में सपा सरकार के प्रति नफरत पैदा कर दी है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।