Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरथल के चश्मदीद ने कहा, फोन पर मिल रही 'देख लेने' की धमकी

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Fri, 15 Apr 2016 10:09 AM (IST)

    मुरथल घटना के चश्मदीद बॉबी जोशी को फोन पर देख लेने की धमकियां मिल रहीं हैं।

    नई दिल्ली। हरियाणा के मुरथल में जाट आंदोलन के दौरान गैंगरेप की खबरों ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया था। इस मामले में पुलिस पर भी लापरवाही के गंभीर आरोप लगे थे और घटना के बाद कई चश्मदीद सामने आए जिन्होंने यह बयान दिया कि मुरथल में किस तरह से गैंगरेप की घटनाओं को अंजाम दिया गया। इन्ही गवाहों में से एक चश्मदीद को अब फोन पर 'देख लेने' की धमकियां मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: जानिए, क्या है मुरथल कांड और मीडिया ने कैसे खोली सरकारी दावों की पोल

    मुरथल घटना के चश्मदीद बॉबी जोशी ने बताया कि उन्हें फोन पर यह कह कर धमकाया जा रहा है , "आप बहुत बोल चुके हो, हम तुम्हें देख लेगें।" बॉबी ने बताया "मैं इस तरह की धमकियों से विचलित होने वाला नहीं हूं। एक अन्य महिला ने वह सबकुछ देखा है जो उस दिन वहां हुआ था।"

    पढ़ें: मुरथल कांड के कारण हटाए गए डीजीपी सिंघल व एडीजीपी कपूर

    आपको बता दें कि हरियाणा सरकार कुछ दिन पहले ही कोर्ट के सामने पहली बार यह माना कि संभव है मुरथल की सीमा पर गैंगरेप हुआ हो। 11 अप्रैल को हाईकोर्ट में जस्टिस एसएस सारों व जस्टिस गुरमीत राम की खंडपीठ के सामने सरकार ने स्वीकार किया कि इस मामले में दो शिकायतें आई हैं। दोनों में सामूहिक दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज की गई है।

    (एनएनआई इनपुट्स के साथ जेएनएन नेटवर्क)