नशे में पुलिस से भिड़े नाबालिगाें को भेजा गया जुवेनाइल रिमांड होम
लोकल पर हमला कर रहे तीन किशोरों के मामले में वहां से गुजर रहे सब इंस्पेक्टर ने हस्तक्षेप किया। इससे पहले की पुलिस उनका कुछ करती आरोपियों ने ही पुलिस पर हमला कर दिया।
दादर (मिड-डे)। सोते हुए दुकान के मालिक को परेशान कर रहे तीन किशोरों को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उल्टा वे पुलिस से उलझ गए। दादर स्थित लांड्री की दुकान के बाहर सो रहे दुकानदार को नशे में तीन किशोर परेशान कर रहे थे और उसे बचाने के लिए पैट्रोलिंग पुलिस ने जब हाथ बढ़ाया तो नशे की हालत में तीन किशोरों ने आव देखा न ताव पुलिस का कॉलर पकड़ धक्का दे दिया और पुलिस की गाड़ी की खिड़की का शीशा तोड़ भागने की कोशिश में थे।
पुलिस ने बताया कि ये युवा मुंबई सेंट्रल से किसी दोस्त की पार्टी के बाद घर लौट रहे थे और तभी उन्होंने दादर में काशीनाथ धुरु मार्ग के लांड्री शॉप के बाहर रुकने का निर्णय लिया। वहां वे बाहर बेंच पर सो रहे दुकान के मालिक, 40 वर्षीय रमेश कनौजिया को परेशान कर रहे थे। तभी पैट्रोलिंग कर रही पुलिस की वैन वहां से गुजरी और दादर पुलिस स्टेशन के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर विट्ठल जगदले कनौजिया को बचाने आए। लेकिन इन युवाओं ने कनौजिया को छोड़ पुलिस पर हमला कर दिया। उनके कॉलर को पकड़ धक्का दिे दिया। इसके बाद वे भागने की कोशिश में थे लेकिन पुलिस सब इंस्पेक्टर अमोल गवली ने उन्हें धर दबोचा।
दादर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर, शांतिलाल जाधव ने कहा, ‘हमने 323, 332, 353, 427 और 34 सेक्शन के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।