Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्युमेंट्री के विरोध में मुलायम की बहू ने बीबीसी के खिलाफ मोर्चा खोला

    By Test2 test2Edited By:
    Updated: Tue, 10 Mar 2015 08:13 AM (IST)

    निर्भया कांड पर बीबीसी द्वारा बनाई गई लघु फिल्म के विरोध में हर्ष संस्था के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) का पुतला दहन किया। चौराहे पर हुए पुतला दहन में शामिल सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव ने कहा कि फिल्म में जो कुछ

    लखनऊ। निर्भया कांड पर बीबीसी द्वारा बनाई गई लघु फिल्म के विरोध में हर्ष संस्था के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) का पुतला दहन किया।

    चौराहे पर हुए पुतला दहन में शामिल सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव ने कहा कि फिल्म में जो कुछ भी दिखाया गया है वह भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। भारतीय संस्कृति से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की संसद की आपत्ति के बावजूद बीबीसी द्वारा इस फिल्म को दिखाया जाना देश की सर्वोच्च संस्था के साथ ही देश के हर नागरिक का अपमान है। इसका हम सबको मिलकर विरोध कराना चाहिए।

    पढ़ें : मेरा उद्देश्य भारत पर उंगली उठाना कतई नहीं थाः उडविन

    डॉक्युमेंट्री पर प्रतिबंध भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय आत्महत्या