Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजू के नामांकन में मैनपुरी में सपा ने दिखाई ताकत

    By Edited By:
    Updated: Sat, 23 Aug 2014 08:08 AM (IST)

    लोकसभा की चौखट पर मुलायम सिंह यादव परिवार की तीसरी पीढ़ी दस्तक देने जा रही है। मैनपुरी के उपचुनाव के लिए शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और मुलायम के पौत्र तेज प्रताप यादव उर्फ तेजू ने नामांकन दाखिल कर दिया। इसमें सपा ने अपनी पूरी ताकत दिखाई। हजारों सपाइयों का कारवां था। भीड़ के बीच हवन पूजन हुआ

    मैनपुरी, जागरण संवाददाता। लोकसभा की चौखट पर मुलायम सिंह यादव परिवार की तीसरी पीढ़ी दस्तक देने जा रही है। मैनपुरी के उपचुनाव के लिए शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और मुलायम के पौत्र तेज प्रताप यादव उर्फ तेजू ने नामांकन दाखिल कर दिया। इसमें सपा ने अपनी पूरी ताकत दिखाई। हजारों सपाइयों का कारवां था। भीड़ के बीच हवन पूजन हुआ और तेज प्रताप को जिताने का सपाइयों ने संकल्प लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवास विकास कॉलोनी स्थित सपा कार्यालय पर शुक्रवार को सुबह से ही सपाइयों की गहमागहमी थी। हवन-पूजन का दौर चल रहा था। सूबे के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव, राज्यसभा सदस्य प्रोफेसर रामगोपाल यादव, बदायूं सांसद धर्मेद्र यादव समेत कई नेताओं ने हवन में आहुति दीं। इसके बाद तेज प्रताप अपने चाचा शिवपाल के साथ नामांकन दाखिल करने करीब एक बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे। तेज प्रताप ने चार सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके प्रस्तावक शिवपाल सिंह के अलावा सदर विधायक राजकुमार यादव, किशनी विधायक ब्रजेश कठेरिया और करहल विधायक सोबरन सिंह यादव हैं। नामांकन के दौरान सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और अखिलेश को छोड़कर परिवार के सभी प्रमुख सदस्य मौजूद थे। इस दौरान पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा, सांप्रदायिकता फैलाने वाले कभी विकास नहीं कर सकते। जल्द ही इनकी असलियत सामने आ जाएगी।

    पढ़ें: यूपी में उपचुनाव की तैयारी में जुट गई सपा

    पढ़ें: मुलायम ने उपचुनाव को बताया अग्नि परीक्षा