Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा व कांग्रेस से जनता नाराज : मुलायम

    By Edited By:
    Updated: Sat, 02 Nov 2013 08:50 PM (IST)

    जौनपुर [जासं]। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने फिर दावा किया कि इस बार केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी और उसमें समाजवादी पार्टी की अहम भूमिका ...और पढ़ें

    Hero Image

    जौनपुर [जासं]। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने फिर दावा किया कि इस बार केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी और उसमें समाजवादी पार्टी की अहम भूमिका होगी। देश की जनता भाजपा व कांग्रेस से नाराज है और दोनों को ही नकारने का मन बना चुकी है। वह यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का वजूद महज गुजरात व टेलीविजन चैनलों तक ही सीमित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : मोदी सिर्फ मीडिया व गुजरात तक ही सीमित: मुलायम

    आजमगढ़ में चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए वह मोदी को माकूल जवाब भी दे चुके हैं। अब सात नवंबर को मैनपुरी व बरेली में पार्टी की रैली है, वहां भी वहां उन्हें जवाब दे देंगे। आत्मविश्वास से लबरेज मुलायम सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव की ही तरह सपा को लोकसभा चुनाव में भी चमत्कारी सफलता मिलेगी और पार्टी 60 सीट जीतने में कामयाब होगी। अखिलेश सरकार के कामकाज की सराहना करते हुए सपा मुखिया ने कहा कि पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र में जो वादे किए थे उसे पूरा कर दिखा दिया। यही वजह है कि किसान, मजदूर, नौजवान व बेरोजगार उनके साथ हैं। सपा ने सत्रह अति पिछड़ी जातियों को सम्मान दिया अब अन्य दलों को उनकी याद आ रही है।

    मोदी के हालिया बयान कि कांग्रेस उन्हें 12 वर्षो से फंसाने की कोशिश कर रही है, बकवास बताते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा नेताओं के पास झूठ बोलने के अलावा कोई काम नहीं रह गया है। शिया वर्ग को मंत्रिमंडल में पर्याप्त स्थान न मिलने से जुड़े एक सवाल पर कहा कि हमारी नजर में शिया व सुन्नी सभी समान हैं। कहीं कोई कमी है तो उस पर विचार किया जाएगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर