Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुलायम बोले-बस, इस बार जिता दो

    By Edited By:
    Updated: Tue, 31 Dec 2013 12:09 PM (IST)

    सैफई महोत्सव में सहकारिता सम्मेलन के दौरान सोमवार को जनता व कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने झोली फैलाकर 'बस इस बार' जिताने की अपील ...और पढ़ें

    Hero Image

    इटावा [जासं]। सैफई महोत्सव में सहकारिता सम्मेलन के दौरान सोमवार को जनता व कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने झोली फैलाकर 'बस इस बार' जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये आखिरी मौका है, बस इस बार जिता दो। सम्मेलन में सपा मुखिया ने उप्र मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए डीएम व एसपी को निलंबित करना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुलायम सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अधिकारियों का रवैया बहुत खराब है। वे जनता की समस्या हल करना तो दूर उनकी फाइलों को हाथ तक नहीं लगाते। इसके लिए डीएम व एसपी स्तर के अधिकारियों पर शिकंजा कसना होगा। अखिलेश प्रदेश में 10-15 बड़े अधिकारियों को निलंबित कर दें तो हालात सुधर जाएंगे। मुलायम ने जनता से अपील की कि युवा अखिलेश तो मुख्यमंत्री बन गए, हमारा क्या होगा। हमें भी इस बार जिताकर आखिरी मौका दे दो। उन्होंने मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे सीटें तो बढ़ा लेंगे लेकिन अकेले सरकार कैसे बनाएंगे।

    पढ़ें: मुलायम के सेकुलर होने पर कोई कोई प्रश्न नहीं उठा सकता: आजम

    डरते थे अधिकारी

    अपने मुख्यमंत्रित्व काल का हवाला देते हुए मुलामय बोले कि उन्होंने बांदा, प्रतापगढ़ व बाराबंकी में एक साथ तीन जिलाधिकारियों को निलंबित किया था। जिसके बाद अधिकारी उनसे डरते थे। भाषण के दौरान इटावा, औरैया व कानपुर देहात के जिलाधिकारियों को हटाने की मांग किए जाने पर मुलायम ने कहा कि उन्हें लिखित में शिकायत पत्र दें। सरकार कार्रवाई न कर पाई तो वे अधिकारियों को ठीक कर देंगे। उन्होंने मंत्रियों व नेताओं को नसीहत देते हए कहा कि वे सत्ता के गुमान में न रहें। जनता के लिए आदर्श प्रस्तुत करें।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर