Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्तार अब्बास नकवी ने अजमेर दरगाह पर पीएम मोदी की तरफ से चढ़ाई चादर

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 01 Apr 2017 02:22 PM (IST)

    यह चादर एक पारंपरिक औपचारिक कपड़ा है, जिसे कई मन्नतों के साथ सूफी धार्मिक स्थलों पर चढ़ाया जाता है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुख्तार अब्बास नकवी ने अजमेर दरगाह पर पीएम मोदी की तरफ से चढ़ाई चादर

    नई दिल्ली, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अजमेर के सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ा दी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नकवी चादर लेकर सुबह 7.25 बजे  दिल्ली से रवाना हुए और सवा आठ बजे जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डा पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद सड़क मार्ग से रवाना होकर वह साढ़े दस बजे अजमेर पहुंचे, जहां ख्वाजा की मजार पर प्रधानमंत्री की ओर से चादर चढ़ाई। इसके बाद नकवी अजमेर से जयपुर आकर शाम पौने पांच बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

    मन्नत के लिए चढ़ाई जाती है चादर
    यह चादर एक पारंपरिक औपचारिक कपड़ा है, जिसे कई मन्नतों के साथ सूफी धार्मिक स्थलों पर चढ़ाया जाता है। मोदी ने शुक्रवार को असम के कामाख्या मंदिर में नवरात्रि उत्सव के पहले दिन पूजा-अर्चना की थी।

    ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 804वां सालाना उर्स
    इस समय अजमेर शरीफ में महान सूफी हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 804वां सालाना उर्स चल रहा है। अजमेर उर्स मेले का मुख्य आयोजन 14 और 15 अप्रैल को होगा। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती को भारत में चिश्ती सिलसिले का संस्थापक माना जाता है।

    यह भी पढ़ें: पीएम मोदी में गजब की ऊर्जा, नवरात्र में खाली पेट भी कर रहे इतना काम

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में शिया मस्जिद के बाहर विस्फोट, 25 की मौत