Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद पप्पू यादव ने आत्मदाह की धमकी दी

    By Edited By:
    Updated: Thu, 07 Aug 2014 08:19 AM (IST)

    राष्ट्रीय जनता दल [राजद] के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को यूपीएससी परीक्षा से सीसैट हटाने के मुद्दे पर भाजपा मुख्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने जहां सीसैट को खत्म करने की मांग की, वहीं भाजपा नेता विजय गोयल को उनके बयान के लिए माफी मांगने को भी कहा।

    नई दिल्ली [जागरण संवाददाता]। राष्ट्रीय जनता दल [राजद] के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को यूपीएससी परीक्षा से सीसैट हटाने के मुद्दे पर भाजपा मुख्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने जहां सीसैट को खत्म करने की मांग की, वहीं भाजपा नेता विजय गोयल को उनके बयान के लिए माफी मांगने को भी कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पप्पू यादव ने कहा कि सरकार को यूपीएससी परीक्षा से सीसैट के पेपर 2 को वापस लेना चाहिए। विजय गोयल को भी दिल्ली में अलगाववादी नीति को बढ़ावा देने वाले अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। ऐसा न करने की स्थिति में उन्होंने आत्मदाह करने तक की धमकी दी। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार और सीसैट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

    युवा आरजेडी, दिल्ली प्रदेश के महासचिव मयंक ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश और बिहार में भी चक्का जाम किया जाएगा। मालूम हो कि विजय गोयल ने कहा था कि यूपी और बिहार से आने वाले लोगों की वजह से ही दिल्ली का विकास प्रभावित हो रहा है।